शिक्षा मंत्रालय ने 17 कैटेगरी में देश के टॉप कॉलेजों के नाम घोषित हो चुके हैं। एनआईआरएफ रैंकिंग जारी हो चुकी है। इसमें ओपन यूनिवर्सिटी रैंकिंग भी शामिल हैं। कई स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल अलग-अलग कारणों से घर बैठे पढ़ाई करना चाहते हैं। ऐसे में सही संस्थानों की तलाश करते हैं। ऐसे ही टॉप कॉलेजों (Top 5 Open Universities) के बारे में यहाँ बताया गया है।
इस साल एनआईआरएफ रैंकिंग के पहले नंबर पर इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) है। यह कई यूजी, पीजी, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स ऑफर करता है। स्टूडेंट्स इग्नू में ऑनलाइन एडमिशन भी ले सकते हैं। देशभर भर इसके अनेक केंद्र स्थापित किए गए हैं। पिछले साल भी NIRF रैंकिंग में यह पहले नंबर पर था।
एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 में ये भी शामिल
कर्नाटक स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी, मैसूर, कर्नाटक एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 के दूसरे नंबर पर है। यह भी सर्टिफिकेट से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक के पाठ्यक्रम ऑफर करता है। सभी की फीस भी अलग-अलग होती है। इसकी स्थापना 1996 में की गई थी। एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 में तीसरे नंबर पर यूपी राजश्री टंडन ओपन यूनिवर्सिटी इलाहाबाद प्रयागराज यह संस्थान भी कई पाठ्यक्रम ऑफर करता है। इसकी स्थापना 1999 में की गई थी।
ये भी बन सकते हैं बेहतरीन विकल्प
कोलकाता में स्थित नेताजी सुभास ओपन यूनिवर्सिटी को भी डिस्टेंस और ओपन लर्निंग के लिए टॉप संस्थानों में से एक माना जाता है। यह विज्ञान, संचार, आर्ट्स, कॉमर्स और अन्य कई यूजी और पीजी पाठ्यक्रम ऑफर करता है। पिछले साल इसकी एनआईआरएफ रैंकिंग में इसने दूसरा स्थान प्राप्त किया था। लेकिन इस बार कॉलेज को रैंकिंग में शामिल नहीं किया गया है।। डॉ बाबासाहेब अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी अहमदाबाद गुजरात भी डिस्टेंस लर्निंग के लिए बेहतरीन यूनिवर्सिटी की गिनती में शामिल है। इसकी स्थापना 1994 में की गई थी। पिछले साल इसकी रैंकिंग 3 थी। पाठ्यक्रम की शुरुआती फीस 3 हजार से 4 हजार रुपये तक होती है।





