UGC NET 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 6 जुलाई यानि आज यूजीसी नेट परीक्षा की आन्सर-की जारी कर दी है। साथ में रिस्पॉन्स शीट भी जारी हो चुका है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशयल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं।
8 जुलाई तक आपत्ति दर्ज करने का मौका
बता दें कि आन्सर-की के खिलाफ आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तारीख 8 जुलाई है। यह प्रक्रिया आज से शुरू भी हो चुकी है। प्रत्येक प्रश्न के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/UPI मोड के जरिए करने की अनुमति होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूजीसी नेट जून सेशन का रिजल्ट और फाइनल आन्सर-की अगस्त में जारी हो सकती है।
दो चरणों में आयोजित हुई थी परीक्षा
बता दें कि जून में दो चरणों में यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन हुआ था। 13 जून से लेकर 17 जून तक फेज 1 की परीक्षाएं हुई थी। वहीं 19-22 जून को दूसरे चरण के एग्जाम आयोजित किए गए थे। इस बार कुल 6,39,069 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।
ऐसे डाउनलोड करें आन्सर-की
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए “UGC NET June Session Answer Key” के लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
- स्क्रीन पर यूजीसी नेट की उत्तर कुंजी दिखेगी, इसे डाउनलोड कर लें।