UK Board Result 2022 : जारी किया उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। Uttarakhand Board 10th 12th Results Declared : उत्तराखंड बोर्ड (Uttarakhand board) कक्षा 12 के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, उत्तराखंड (uk board 12th result) ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिन छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था, वह‌ अब उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। उत्तराखंड बोर्ड वेबसाइट के अलावा छात्र अपना रिजल्ट एसएमएस और मोबाइल ऐप के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़े…वायुसेना के विमान से मृतकों के पार्थिव शरीर लेकर वीडी शर्मा देहरादून से खजुराहो के लिए रवाना

उत्तराखंड बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड परिणाम 2022 की स्थिति की जांच करने के लिए, छात्रों को अपने रोल नंबर की आवश्यकता है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि सूबे के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने रिजल्ट जारी किया। इस वर्ष 10वीं और 12वीं की परीक्षा 28 मार्च से 19 अप्रैल 2022 तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 2,42,942 छात्र शामिल हुए थे। अब सभी छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

यह भी पढ़े…MP निकाय चुनाव: आयोग ने कलेक्टरों को दिए ये निर्देश, गठित होगी समिति, उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम में पिछले साल के मुकाबले इस बार थोड़ी गिरावट देखी गई। इस साल 10वीं का रिजल्ट 77.74 फीसदी रहा है। वहीं 12वीं का पास प्रतिशत 85.38 फीसदी रहा है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट
>> सबसे पहले छात्र उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाएं।
>> होम पेज पर दिख रहे UBSE 10th, 12th Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
>> अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां रोल नंबर दर्ज करें और ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
>> रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News