UPPCL JE Final Result 2022 : जारी किया यूपीपीसीएल ने जेई भर्ती का फाइनल रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने ने जूनियर इंजीनियर (जेई) ट्रेनी भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in के जरिए अपने परिणाम देख सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा।

यह भी पढ़े…तमाम बल्लेबाजों की ताजा वनडे रैंकिंग जारी, कोहली को लगा एक बार फिर झटका

आपको बता दें कि लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए 9 जून 2022 को बुलाया गया था। फाइनल रिजल्ट सीबीटी परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर घोषित किया गया है। फाइनल परिणाम के साथ कैटेगरी वाइज कट ऑफ भी जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी इसे आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

ऐसे करें चेक रिजल्ट
>> सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाएं।
>> होम पेज पर दिए गए Vacancy/Results के लिंक पर क्लिक करें। यहां LIST OF SELECTED CANDIDATES FOR THE POST OF “JUNIOR ENGINEER (TRAINEE) ELECTRICAL” AGAINST ADVT. NO. 07/VSA/2021/JE/ELECTRICAL के लिंक पर क्लिक करें।
>> रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
>> अब रोल नंबर की मदद से चेक करें।
>> अंत में प्रिंट निकाल लें।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News