UPPSC State Engineering Services Result : घोषित किया यूपीपीएससी ने राज्य इंजीनियरिंग सेवा परिणाम, ऐसे करें चेक

Amit Sengar
Published on -
result

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। यूपीपीएससी (UPPSC Result) ने राज्य इंजीनियरिंग सेवा परिणाम  2021 घोषित कर दिया है। उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक साइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं।

बता दें कि राज्य में लिखित परीक्षा 29 मई 2022 को आयोजित की गई थी। परीक्षा में बैठने के लिए कुल 92787 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। कुल में से 870 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। जो उम्मीदवार परीक्षा में पास हुए हैं, वह नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से रिजल्ट देख सकते हैं।

गौरतलब है कि जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में पास हुए, अब उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू की तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही इंटरव्यू का पूरा शेड्यूल जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वह लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिरकारिक वेबसाइट Uppsc.Up.Nic.In नियमित रूप से देखते रहे हैं।

ऐसे करें चेक
>> उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
>> अब “UPPSC State Engineering Services Result 2021” लिंक पर क्लिक करें।
>> एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार रोल नंबर की जांच कर सकते हैं।
>> पृष्ठ को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News