UPSC CAPF 2024: यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (असिस्टेंट कमांडेंट) परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। देशभर के विभिन्न शहरों में परीक्षा का 4 अगस्त को होगा। दो शिफ्टों में एग्जाम होंगे। पेपर 1 के लिए पहली शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर दोपहर 12:00 बजे तक चलेगी। वहीं पेपर दो यानी दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक चलेगी।
परीक्षा का पैटर्न
पेपर 1 में जनरल एबिलिटी और इंटेलिजेंस से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं पेपर 2 में जनरल स्टडीज, निबंध लेखन और कंप्रीहेंशन के प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर 1 में 250 अंकों के लिए कुल 200 प्रश्न होंगे पूछे जाएंगे। वहीं पेपर 2 में 200 अंकों के 6 संक्षिप्त प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर 1 को पूरा करने के लिए 2 घंटे और पेपर 2 के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके बाद इंटरव्यू का आयोजन होगा।
506 पदों पर होगी भर्ती
यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा के तहत इस साल कुल 506 पदों पर भर्ती होने वाली है। जिसमें से बीएसएफ में 186 सीआरपीएफ में 120, आईटीबीपी में 58, सीआईएसफ में 100 और सहस्त्र सीमा बल यानी में 42 पदों पर चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी।
भर्ती के लिए पात्रता
किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित आयु सीमा 20 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक होती है। परीक्षा की कुछ दिन पहले आयोग एडमिट कार्ड, एक्जाम सिटी स्लिप और दिशा निर्देश भी जारी करेगा। अपडेट्स के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करने की सलाह दी जाती है।