यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। संघ लोक सेवा आयोग ने महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। कई एप्लीकेशन फॉर्म को रिजेक्ट कर दिए गए हैं। ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर पूरी लिस्ट उपलब्ध हो चुकी है। जिसमें उन उम्मीदवारों का नाम और रजिस्ट्रेशन आईडी दिया है, जिनका आवेदन अस्वीकृत किए गए हैं।
दरअसल, यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए 100 शुल्क प्राप्त होने के संबंध में बैंक अधिकारियों से पुष्टि न होने पर कुल 43 उम्मीदवारों के आवेदन रिजेक्ट कर दिए गए हैं। हालांकि कैंडिडेट 10 दिनों के भीतर जरूरी दस्तावेजों के साथ अस्वीकृति के खिलाफ अपील कर सकते हैं।
17 मार्च तक करें ये काम
आवेदन रिजेक्ट होने के खिलाफ उम्मीदवार 17 मार्च 2025 तक अपील कर सकते हैं। दस्तावेजी साक्ष्य हार्ड कॉपी स्पीड पोस्ट या केवल व्यक्तिगत रूप से किरण के.अरोड़ा अवर सचिव (सीएसपी) संघ लोक सेवा आयोग, परीक्षा भवन, हॉल नंबर 2 चौथी मंजिल, धौलपुर हाउस शाहजहां रोड नई दिल्ली 110069 पर भेज या जमा कर सकते हैं।
इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
यदि शुल्क एसबीआई में नगद माध्यम से भुगतान या जमा किया गया है तो सिस्टम द्वारा चालित चालान जमा करना होगा। डेबिट या क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट या बैंक अकाउंट स्टेटमेंट की यदि फीस पेमेंट डेबिट, क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए किया गया है, तो उम्मीदवारों को डेबिट/क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट या बैंक अकाउंट स्टेटमेंट की कॉपी जमा करनी है। स्टेटमेंट बैंक अधिकारियों द्वारा प्रमाणित होने चाहिए। यदि निर्धारित समय के भी दस्तावेजी साक्ष्य प्राप्त नहीं होते हैं तो आवेदन को फिर से रिज्यूम नहीं किया जाएगा।
979 पदों पर होनी है भर्ती
यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का नोटिफिकेशन 22 जनवरी 2025 को जारी किया गया था।आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी 2025 तक जारी थी। करेक्शन विंडो 22 से लेकर 28 फरवरी तक खुला था। प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तिथि 25 मई 2025 है। वहीं मुख्य परीक्षा 22 अगस्त को आयोजित हो सकती है। कुल 979 पदों पर भर्ती होने वाली है। उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। आईएएस, आईपीएस, आईएफ़एस और आईएफएससी अफसर पदों पर नियुक्ति होगी।





