यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन देशभर के विभिन्न शहरों में 25 मई को आईएएस, आईपीएस समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन करेगा। एग्जाम दो शिफ्टों में होगा, पहली पाली सुबह 9:30 बजे शुरू होगी। वहीं दूसरी शिफ्ट की शुरुआत दोपहर 2:30 बजे होगी। एडमिट कार्ड के साथ-साथ यूपीएससी ने परीक्षा से संबंधित गाइडलाइंस भी जारी कर दी है। जिसका पालन सभी उम्मीदवार करना होगा।
सही समय पर एग्जाम सेंटर पहुंचना बेहद जरूरी है। ताकि सत्यापन और फ्रिस्किंग के लिए पर्याप्त समय मिल सके है। एग्जाम (UPSC CSE Prelims 2025) शुरू होने से 30 मिनट पहले एंट्री शुरू हो जाएगी। इससे पहले एग्जाम सेंटर पर उपस्थित होने की सलाह दी जाती है। एंट्री बंद होने पर किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

उम्मीदवार जरूर रखें इन बातों का ख्याल
- उम्मीदवार एडमिट कार्ड को अच्छे से चेक करें। इसकी प्रिंटेड कॉपी अपने पास जरूर रखें। हॉल टिकर के सुरक्षा के जिम्मेदारी कैंडिडेट की होगी।
- एडमिट कार्ड में दिए गए परीक्षा स्थल के अलावा किसी अन्य परीक्षा स्थल पर बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। नाम, फोटो, क्यूआर कोड और अन्य जानकारी स्पष्ट होनी चाहिए।
- अपने साथ फोटो आईडी कार्ड और पासपोर्ट साइज़ फोटो जरूर रखें।
- यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा एग्जाम हॉल में मोबाइल फोन, पेजर, स्मार्ट वॉच, पेन ड्राइव, स्टोरेज मीडिया और अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण/ डिवाइस और संचार उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी। यदि कोई उम्मीदवार प्रतिबंधित चीजों के साथ पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
- सामान्य या साधारण कलाई घड़ियों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- किसी भी बैग, लगैज, वॉलेट, पर्स इत्यादि चीजों पर भी प्रतिबंध होगा। कीमती या प्रतिबंधित वस्तुओं को रखने का कोई प्रबंध भी नहीं एग्जाम सेंटर पर नहीं किया जाएगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी उम्मीदवारों की होगी।
- एडमिट कार्ड, पेन, पेंसिल, पहचान पत्र और फोटोग्राफ ले जाने की अनुमति दी जाएगी।
- काले प्वाइंट के अलावा अन्य किसी पेन से दिए गए उत्तरों का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा।
यूपीएससी सीएसई परीक्षा पैटर्न
यूपीएससी सीएसई प्राथमिक परीक्षा में दो पेपर शामिल होते हैं। पेपर 1 जनरल स्टडीज और पेपर-2 सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूड टेस्ट (CSAT) का होता है। दोनों ही पेपर्स में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं, प्रत्येक की अवधि 2 घंटे होती है। पेपर-1 में इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र, विज्ञान और टेक्नोलॉजी से संबंधित 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। कुल अंक 200 होते हैं। वहीं पेपर-2 में रीजनिंग, कंप्रीहेंशन और डिसीजन मेकिंग स्किल से संबंधित प्रश्न शामिल होते हैं, प्रश्नों की संख्या 80 और कुल अंक 200 होते हैं। दोनों ही पेपर में गलत उत्तर पर 1/3 अंक की कटौती होती है। पेपर दो क्वालीफाइंग पेपर होता है, इसमें अभ्यर्थियों लिए 33% अंक लाना अनिवार्य होता है। मेरिट लिस्ट पेपर-1 में प्राप्त अंक के आधार पर तैयार होती है। प्रीलिम्स एग्जाम में चयनित उम्मीदवारों को ही मुख्य परीक्षा में शामिल होने की अनुमति होगी, जो 1750 अंक का होगा। वहीं अंतिम चरण इंटरव्यू राउंड का होगा, जिसके लिए 275 अंक मिलते हैं