यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन ने 25 मई को दो शिफ्टों में देशभर के विभिन्न शहरों में सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया था। जिसमें लाखों अभ्यर्थी शामिल हुए थे। चयनित उम्मीदवारों को सीएसई मुख्य परीक्षा के लिए पात्र माना जाएगा। उम्मीदवारों को परिणाम का इंतजार है। पिछले वर्षों के रुझान को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि रिजल्ट जून के दूसरे सप्ताह में जारी होंगे।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणाम 14 जून 2025 तक (UPSC CSE 2025 Result) घोषित हो सकते हैं। हालांकि इस संबंध में यूपीएससी द्वारा कोई भी अधिकारिक घोषणा अब तक नहीं की गई है। सटीक जानकारी और अपडेट के लिए कैंडिडेट्स को नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in विज़िट करते रहने की सलाह दी जाती है। पिछले कुछ वर्षों में देखा गया है कि परीक्षा के बाद 15 से 20 दिनों में आयोग परिणाम घोषित करता आ रहा है। इसलिए उम्मीदवारों को पहले से ही जरूरी दस्तावेजों को तैयार रखने की सलाह दी जाती है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। होमपेज पर “Examination” टैब पर जाकर “Written Results” के ऑप्शन पर जाएँ। अब “यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक रिजल्ट” के लिंक परब क्लिक करें। स्क्रीन पर पीडीएफ़ खुलेगा। यहाँ अपना रोल नंबर चेक। यदि इसमें आपका रोल दिखे तो समझ लें कि आप मुख्य परीक्षा के लिए पात्र हैं।
पिछले 5 वर्षों का ट्रेंड जान लें
वर्ष 2024 में यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 16 जून को हुआ था, 15 दिन बाद यानि 1 जुलाई को रिजल्ट जारी हुए थे। 2023 में 28 मई को परीक्षा हुई थी, परिणाम की घोषणा 12 जून को की गई है। 2022 में एग्जाम 5 जून को हुआ था, 22 जून को रिजल्ट की घोषणा हुई थी। 2021 में परीक्षा 10 अक्टूबर को हुई थी, रिजल्ट 29 अक्टूबर को आया था। वहीं 2020 में प्रीलिम्स एग्जाम 4 अक्टूबर को हुआ था और परिणाम 23 अक्टूबर को जारी हुए थे।
यूपीएससी सीएसई के बारे में
आयोग ने इस साल 1129 ग्रुप ए और ग्रुप बी ऑफिसर पदों पर भर्ती निकाली है। सिविल सेवा के लिए 979 और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के लिए 150 पद खाली हैं। उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। 25 मई को ऑफलाइन मोड में प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन हुआ था। मुख्य परीक्षा 22 अगस्त को होगा।