UPSC NDA 2023: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन 17 मई यानि आज नेशनल डिफेंस आकडेमी और नवल आकडेमी परीक्षा 2 के लिए अधिसूचना जारी कर सकता है। इच्छुक उम्मीदवार आज से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भी कर पाएंगे। एनुअल एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक एनडीए एनए 2 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 6 जून, 2023 है।
परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न केंद्रों पर 3 सितंबर को आयोजित होगी। लिखित परीक्षा और इंटेलिजेंस एंड पर्सनैलिटी टेस्ट के अंकों के आधार पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इस साल एनडीए 1 परीक्षा के जरिए कुल 395 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होगी। जिसमें में 42 भर्ती एनए और 352 पद एनडीए के लिए है। किसी मान्यता प्राप्त स्कूल/कॉलेज/शैक्षणिक संस्थान से 12वीं पास करने वाला उम्मीदवार आवेदन कर सकता है। कैंडीडेट्स आधिकारिक अधिसूचना जरूर देखें, जो जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in परउपलब्ध होगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर “UPSC NDA 2 2023” के नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- अब अधिसूचना का पीडीएफ़ खुलेगा, “यहाँ “Apply” ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें।
- एप्लीकेशन का नया पेज खुलेगा, यहाँ नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि का विवरण दर्ज करें।
- सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अब कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और इसे भविष्य के लिए सेव करके रख लें।