MP Breaking News
Sun, Dec 14, 2025

UPSC की तैयारी :-क्या आप एंथ्रोपोलॉजी विषय की तैयारी को लेकर हैं चिंतित ? तो पढ़े यह खबर …

UPSC की तैयारी :-क्या आप एंथ्रोपोलॉजी  विषय की तैयारी को लेकर हैं चिंतित ? तो  पढ़े यह खबर …

नई दिल्ली , डेस्क रिपोर्ट । यूपीएससी के आवेदन शुरू हो चुके हैं और इसी के साथ अभ्यार्थियों के बीच ऑप्शनल सब्जेक्ट को लेकर भी कंफ्यूजन शुरू है। सोशियोलॉजी , साइकोलॉजी,  राजनीतिक विज्ञान , इतिहास,  एंथ्रोपोलॉजी,  केमिस्ट्री इत्यादि कई ऑप्शनल सब्जेक्ट  लिस्ट में शामिल है। अक्सर अभ्यार्थी optional subject ले कर असमंजस में होते है , कि अगर वो एंथ्रोपॉलजी को वैल्पिक विषय के रूप में चुनते हैं तो आखिरकार इसकी तैयारी कैसे की जाए । आज कि इस खबर में हम आपके उन्ही सवालों का जवाब ले कर आए हैं ।

यह भी पढ़े … MPPSC : आयोग ने जारी की विज्ञप्ति, परीक्षा के लिए बदले नियम, उम्मीदवारों के लिए जानना जरूरी

आईएएस अनुदीप दृष्टि के मुताबिक पाठ्यक्रम के अनुसार सिलेबस पढ़ना बहुत जरूरी होता है । विषय पर अच्छी पकड़ पाने के लिए कुछ किताब और अन्य ऑनलाइन sources और समाचार पत्रों का इस्तेमाल किया जा सकता है । एंथ्रोपोलॉजी का सिलेबस बाकी विषयों की तुलना में छोटा होता है ।

यदि आप anthrology में एक नयी  शुरुआत कर रहे हैं, तो आपका ध्यान कान्सेप्ट clear करने पर होना चाहिए , न कि पाठ्यक्रम को जल्दी से पूरा करने पर। विषय की आपकी स्पष्ट समझ ही आपको अच्छे उत्तर लिखना सिखाता है । जरूरी नहीं की आप हर बुक को पूरा पढ़े ।  syllabus को समझे और उसके हिसाब से सभी टोपिक्स को कवर करे ।  एम्बर और एम्बर शुरू करने के लिए एक याची पुस्तक है। और आपके पास समय हो तो खुद के नोट्स जरूर बनाए ।

Anthropology कि कुछ किताबें है:–

Physical Anthropology – P Nath

Anthropology Simplified – Vivek Bhasme

Anthropology – Ember and Ember Paper II

Indian Anthropology -Nadeem Hasnain

Tribal India – Nadeem Hasnain

Anthropology Simplified- Vivek Bhasme

The Tribal Culture of India – LP Vidyarthi

Yojana मैगजीन – Tribal and Marginalized Communities