CG Electricity Employees DA Hike 2024 : छत्तीसगढ़ के बिजली कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। छग स्टेट पावर कंपनी ने अधिकारियों , कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते में फिर 4 फीसदी बढ़ोतरी की है, जिसके बाद बिजली कर्मचारियों अधिकारियों का डीए 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो गया है।नई दरें 1 जुलाई 2023 से लागू होंगी, ऐसे में कर्मचारियों अधिकारियों को जुलाई से दिसंबर 2023 तक का एरियर भी मिलेगा।
जुलाई 2023 से 4 फीसदी डीए बढ़ा
दरअसल, शुक्रवार को छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कम्पनी मुख्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में कंपनी के चेयरमैन पी दयानंद ने कहा कि महंगाई भत्ते की सौगात दी। सभी अधिकारी-कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2023 से 42 प्रतिशत से बढ़ाकर 46 प्रतिशत किया गया है। एरियर 2 किस्तों में जुलाई से सितंबर और अक्टूबर से दिसंबर दिया जाएगा। अब फरवरी से कर्मचारियों अधिकारियों के खाते में सैलरी बढ़कर आएगी ।साथ ही उन्होंने एक्सग्रेसिया/बोनस 11 हजार रुपये तथा वाहन भत्ते में वृद्धि की भी घोषणा की गई।
कैशलेस सुविधा का लाभ, नियुक्ति प्रक्रिया भी जारी
- पी दयानंद ने कहा कि छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी तीनों कंपनियों के कर्मियों के हितों के लिए अंशदायी कैशलेस स्वास्थ्य योजना लागू 1 अक्टूबर 2023 में लागू की गई है, जिसमें 10,000 नियमित कर्मी एवं 11,000 पेंशनर्स एवं उनके पात्र आश्रित शामिल हैं। वर्तमान में 11 हितग्राही रोजाना इस सुविधा का लाभ ले रहे है। योजना लागू होने के तीन महीने में 106 अलग-अलग अस्पतालों में 1,035 हितग्राहियों को कैशलेस सुविधा प्राप्त हुई।
- इसके लिए मोर बिजली कंपनी मोबाइल ऐप भी बनाया गया है, जिसमें कर्मियों को ई-हेल्थ कार्ड, नेटवर्क अस्पताल, भर्ती की सूचना तथा इलेक्ट्रानिक माध्यम से क्लेम जमा करने तथा क्लेम की अद्यतन स्थिति जानने की सुविधा शीघ्र दी जा रही है
- इसके अलावा इस वर्ष में 31 कनिष्ठ यंत्री एवं 327 डाटा एंट्री आपरेटरों की नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है तथा सहायक यंत्री के 52 पद एवं कनिष्ठ यंत्री के 377 के पद में भर्ती हेतु व्यावसायिक परीक्षा मंडल, छत्तीसगढ़ के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।