रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ में अब तक 87.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है, मानसूनी तंत्र के प्रभाव से प्रदेश भर में बादल छाने के साथ रूक रूक कर बारिश का दौर जारी है, हालांकि अभी अच्छी बारिश का इंतजार है। छत्तीसगढ़ मौसम विभाग (CG Weather Department) ने आज 24 जून शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं। इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा और बिजली गिरने के संकेत हैं। पिछले 24 घंटे में दो दर्जन जिलों में बारिश देखने को मिली है।
कर्मचारियों को मिलेगी एक और गुड न्यूज! जल्द पेंशन राशि हो सकती है डबल, जानें EPS पर ताजा अपडेट
सीजी मौसम विभाग (CG Weather Forecast) के अनुसार, एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 3.1 मीटर ऊंचाई तक दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश के ऊपर स्थित है। इसके प्रभाव से आज शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं, वही कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा और बिजली गिरने के संकेत हैं। बिलासपुर संभाग में कहीं हल्की से मध्यम तो कहींं तेज वर्षा हो सकती है। प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में शुक्रवार को भारी वर्षा के आसार हैं। साथ ही बिजली भी गिर सकती है। अबतक के आंकडों के अनुसार, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिलें में सर्वाधिक 181.1 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 47.8 मिमी औसत वर्षा हुई है।
सीजी मौसम विभाग (CG Weather Update) के अनुसार, मानसून के बस्तर के रास्ते 16 जून को दस्तक देने के बावजूद एक हफ्ते में बारिश की मात्रा औसत से 30 फीसदी कम है। वही अबतक बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र या चक्रवात है ही नहीं, जबकी मानसून के दस्तक देते ही सिस्टम के एक्टिव होने से पूरे प्रदेश में फैल जाता है और जमकर बारिश होती है। इस बार मानसून 6 दिनों की देरी से पहुंचा, हालांकि प्रदेश में बस्तर से दुर्ग तक 16 जून, रायपुर से पेंड्रारोड तक 19 जून व सरगुजा समेत पूरे छत्तीसगढ़ में 20 जून को मानसूनी बारिश हो रही है।बावजूदग इसके बंगाल की खाड़ी में पिछले 15 दिन से कोई सिस्टम नहीं बना है।
छत्तीसगढ़ में अब तक 87.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 87.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 24 जून तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिलें में सर्वाधिक 181.1 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 47.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, फिर महंगाई भत्ता बढ़ा, 5 महीने का एरियर भी मिलेगा, सैलरी में आएगा उछाल
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 58.8 मिमी, बलरामपुर में 52.1 मिमी, जशपुर में 49.7 मिमी, कोरिया में 68.8 मिमी, रायपुर में 57.4 मिमी, बलौदाबाजार में 100.0 मिमी, गरियाबंद में 90.4 मिमी, महासमुंद में 74.9 मिमी, धमतरी में 86.2 मिमी, बिलासपुर में 102.8 मिमी, मुंगेली में 130.0 मिमी, रायगढ़ में 84.6 मिमी, जांजगीर-चांपा में 148.8 मिमी, कोरबा में 104.7 मिमी, दुर्ग में 68.3 मिमी, कबीरधाम में 94.2 मिमी, राजनांदगांव में 89.5 मिमी, बालोद में 146.1 मिमी, बेमेतरा में 95.5 मिमी, बस्तर में 86.8 मिमी, कोण्डागांव में 52.5 मिमी, कांकेर में 70.4 मिमी, नारायणपुर में 63.6 मिमी, दंतेवाड़ा में 79.9 मिमी, सुकमा में 82.1 मिमी और बीजापुर में 94.5 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।