रायपुर, डेस्क रिपोर्ट।छत्तीसगढ में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ गए है और कई जिलों में तो बाढ़ सी स्थिति हो गई है।। छत्तीसगढ़ मौसम विभाग (CG Weather Department) ने आज 11 जुलाई सोमवार को बीजापुर, बिलासपुर, रायपुर, सुकमा समेत कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश के लिए रेड-ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वही अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ बौछार पड़ने की संभावना है।वही कई स्थानों पर बिजली गिरने और चमकने की भी चेतावनी दी गई है।
सीजी मौसम विभाग (CG Weather Forecast) के अनुसार, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और इसके आसपास के तटीय इलाकों में एक निम्न दाब का क्षेत्र बना है। एक चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किमी ऊंचाई तक फैला हुआ है।एक मानसूनी ट्रफ बीकानेर, सीकरी, शिवपुरी, सतना, झारसुगुड़ा होते हुए ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके तक फैली है। इसका विस्तार समुद्र तल से 1.5 किमी ऊंचाई तक है। इसके प्रभाव से आने वाले दिनों में झमाझम बारिश के आसार हैं।वही आज 11 जुलाई सोमवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों में भारी से अति भारी वर्षा होने और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यत: दक्षिण छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है।
सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, अब करना होगा ऑनलाइन आवेदन, पोर्टल पर डाटा अपलोड
बता दे कि राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 283.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 11 जुलाई तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 618.7 मिमी और बलरामपुर जिले में सबसे कम 119.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
11 जुलाई तक बारिश का रिकॉर्ड
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 138.9 मिमी, सूरजपुर में 188.7 मिमी, जशपुर में 136.6 मिमी, कोरिया में 209.4 मिमी, रायपुर में 184.0 मिमी, बलौदाबाजार में 278.7 मिमी, गरियाबंद में 291.2 मिमी, महासमुंद में 265.2 मिमी, धमतरी में 265.9 मिमी, बिलासपुर में 317.6 मिमी, मुंगेली में 372.5 मिमी, रायगढ़ में 260.3 मिमी, जांजगीर-चांपा में 391.1 मिमी, कोरबा में 227.6 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 368.6 मिमी, दुर्ग में 263.8 मिमी, कबीरधाम में 263.4 मिमी, राजनांदगांव में 297.6 मिमी, बालोद में 344.1 मिमी, बेमेतरा में 224.3 मिमी, बस्तर में 369.6 मिमी, कोण्डागांव में 309.1 मिमी, कांकेर में 340.5 मिमी, नारायणपुर में 324.0 मिमी, दंतेवाड़ा में 290.4 मिमी और सुकमा में 272.1 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।