रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। आज मंगलवार से एक बार फिर छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। बंगाल की खाड़ी में बने नए सिस्टम से एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है,ऐसे में 4-5 अक्टूबर को मध्यम से भारी बारिश के आसार है। छग मौसम विभाग (CG Meteorological Department) ने आज मंगलवार 4 अक्टूबर 2022 को गरज चमक के साथ कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। वही कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है।वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः दक्षिण छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है।
सीजी मौसम विभाग (CG Weather update today) के अनुसार, दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई रेखा उत्तरकाशी, नजीबाबाद, आगरा, ग्वालियर, रतलाम और भरूच है। एक निम्न दाब का क्षेत्र पश्चिम मध्यम बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास स्थित है, इसके प्रभाव से आज 4 अक्टूबर मंगलवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, वही कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा के भी आसार है।
सीजी मौसम विभाग (CG Weather Forecast) के अनुसार, दशहरे पर भी मौसम इसी तरह बना रहेगा, बादल छाएं और बारिश होगी। छत्तीसगढ़ में चार और पांच अक्टूबर को गरज के साथ मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़ में आज से आगामी तीन दिनों तक लगातार बारिश संभावित है। यह पोस्ट मानसून में काउंट होगी। छत्तीसगढ़ से मानसून की विदाई 10 अक्टूबर तक हो सकती है।
यह भी पढ़े…किसानों को CM का बड़ा तोहफा, गन्ने की कीमतों में वृद्धि, जानें नया रेट, बकाया का भी होगा भुगतान
बता दे कि राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 1249.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 03 अक्टूबर तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2393.1 मिमी और सरगुजा में जिले में सबसे कम 585.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
सभी जिलों का अबतक का बारिश का रिकॉर्ड
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 969.6 मिमी, बलरामपुर में 1004.0 मिमी, जशपुर में 1026.5 मिमी, कोरिया में 870.1 मिमी, रायपुर में 913.6 मिमी, बलौदाबाजार में 1157.2 मिमी, गरियाबंद में 1263.9 मिमी, महासमुंद में 1155.5 मिमी, धमतरी में 1303.1 मिमी, बिलासपुर में 1440.9 मिमी, मुंगेली में 1308.3 मिमी, रायगढ़ में 1194.7 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1359.7 मिमी, कोरबा में 1210.4 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1065.8 मिमी, दुर्ग में 960.1 मिमी, कबीरधाम में 1117.5 मिमी, राजनांदगांव में 1217.7 मिमी, बालोद में 1285.3 मिमी, बेमेतरा में 715.7 मिमी, बस्तर में 1815.7 मिमी, कोण्डागांव में 1274.9 मिमी, कांकेर में 1530.5 मिमी, नारायणपुर में 1459.7 मिमी, दंतेवाड़ा में 1803.3 मिमी और सुकमा में 1593.5 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।