रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में 29 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहने वाला है। मानसून द्रोणिका के प्रभाव से उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा के आसार है। छत्तीसगढ़ मौसम विभाग (CG Weather Department) ने आज बुधवार 27 जुलाई को रायपुर, बिलासपुर समेत 2 दर्जन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। द्रोणिका के प्रभाव से प्रदेश के उत्तरी हिस्से यानी बिलासपुर और सरगुजा संभागों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
सीजी मौसम विभाग (CG Weather Forecast) के अनुसार,मानसून द्रोणिका हल्दी, अजमेर और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक 0.9 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। साथ ही एक द्रोणिका रायल सीमा, मध्य प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके प्रभाव से बुधवार को प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के आसार है और उत्तरी और दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना है।बिलासपुर में 29 जुलाई तक मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना है।
सीजी मौसम विभाग (CG Weather Alert) के अनुसार,आज बुधवार को रायपुर समेत प्रदेशभर में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है। वही मानसून द्रोणिका के प्रभाव से उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हो सकती है।नए सिस्टम के प्रभाव से 27 जुलाई को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने या गरज-चमक के साथ बौछार की संभावना है।वही एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा भी हो सकती है।
कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, अवकाश के लिए लेनी होगी परमिशन, ये रहेंगे नियम, नई गाइडलाइन जारी
बता दे कि राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 528.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 26 जुलाई तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1357.4 मिमी और बलरामपुर जिले में सबसे कम 188.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
किस जिले में कितनी बारिश
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 207.5 मिमी, सूरजपुर में 278.1 मिमी, जशपुर में 260.3 मिमी, कोरिया में 305.7 मिमी, रायपुर में 360.7 मिमी, बलौदाबाजार में 497.5 मिमी, गरियाबंद में 598.8 मिमी, महासमुंद में 527.8 मिमी, धमतरी में 637.8 मिमी, बिलासपुर में 548.4 मिमी, मुंगेली में 568.4 मिमी, रायगढ़ में 491.2 मिमी, जांजगीर-चांपा में 628.0 मिमी, कोरबा में 410.8 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 522.7 मिमी, दुर्ग में 503.8 मिमी, कबीरधाम में 501.0 मिमी, राजनांदगांव में 568.6 मिमी, बालोद में 665.8 मिमी, बेमेतरा में 366.4 मिमी, बस्तर में 679.1 मिमी, कोण्डागांव में 612.1 मिमी, कांकेर में 713.3 मिमी, नारायणपुर में 547.4 मिमी, दंतेवाड़ा में 708.3 मिमी और सुकमा में 530.8 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।