रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। वर्तमान में मानसून द्रोणिका प्रभाव सक्रिय है, जिसके कारण छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव दिखाई देखने को मिल रहा है। आज सोमवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। छग मौसम विभाग (CG Meteorological Department) ने आज सोमवार 26 सितंबर को अनेक स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।सितंबर अंत तक छुटपुट बौछार का दौर जारी रह सकता है। वही अक्टूबर के पहले सप्ताह से मानसून की विदाई हो सकती है।
सीजी मौसम विभाग (CG Weather Forecast) के अनुसार, एक द्रोणिका उत्तर पंजाब से दक्षिण बिहार तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और उस आसपास स्थित है, जो 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश में सोमवार 26 सितंबर को एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात भी हो सकती है। हालांकि संभाग में वर्षा की संभावना बहुत कम है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि प्रदेश में 28 सितंबर तक हल्की तो 1 अक्टूबर को भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मानसून की विदाई से पहले 29 सितंबर तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी।सामान्यत: मानसूनी बारिश 30 सितंबर तक होती है, ऐसे में प्रदेश में 5-10 अक्टूबर तक विदाई हो सकती है। छत्तीसगढ़ में हवा का रूख बदलने के कारण बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और पछुआ हवाओं का आगमन का भी समय है। अक्टूबर के पहले सप्ताह से मानसून की विदाई शुरू हो जाएगी।
IMD मौसम विशेषज्ञों के पूर्वानुमान के मुताबिक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरपूर्वी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है और एक ट्रफ रेखा चक्रवाती सर्कुलेशन से पूर्वोत्तर राजस्थान और उत्तर प्रदेश पर होते हुए मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़ और उत्तरी ओडिशा से होते हुए बंगाल की उत्तर पश्चिम खाड़ी तक जा रही है, ऐसे में छग में हल्की बारिश के आसार है।इधर मानसून की सक्रियता अब खत्म हो रही है और वातावरण में नमी की कमी के कारण हवाओं का रुख भी बदल रहा है, जल्द मानसून विदा हो सकता है।
बता दे कि राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 1212.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 24 सितम्बर तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2348.6 मिमी और सरगुजा में जिले में सबसे कम 561.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
अबतक का बारिश का रिकॉर्ड
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 928.5 मिमी, बलरामपुर में 909.7 मिमी, जशपुर में 961.1 मिमी, कोरिया में 855.4 मिमी, रायपुर में 871.2 मिमी, बलौदाबाजार में 1128.2 मिमी, गरियाबंद में 1217.7 मिमी, महासमुंद में 1130.4 मिमी, धमतरी में 1267.5 मिमी, बिलासपुर में 1411.5 मिमी, मुंगेली में 1274.0 मिमी, रायगढ़ में 1154.8 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1334.0 मिमी, कोरबा में 1177.8 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1054.3 मिमी, दुर्ग में 933.2 मिमी, कबीरधाम में 1099.3 मिमी, राजनांदगांव में 1197.4 मिमी, बालोद में 1259.4 मिमी, बेमेतरा में 700.3 मिमी, बस्तर में 1737.5 मिमी, कोण्डागांव में 1236.3 मिमी, कांकेर में 1501.8 मिमी, नारायणपुर में 1406.9 मिमी, दंतेवाड़ा में 1773.7 मिमी और सुकमा में 1525.4 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।