CG Weather Alert Today : अगले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ के मौसम बदलाव देखने को मिलेगा। मंगलवार को नए सिस्टम के एक्टिव होने से बारिश का फिर से नया दौर शुरू होने का अनुमान है। आज सोमवार को रायपुर समेत कई हिस्सों में बादल आंशिक रूप से छाए रहेंगे और शाम या रात तक गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।वही सिस्टम के सक्रिय होने से पहले तक प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। सीजी मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों के बाद प्रदेशभर में अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। वही गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और वज्रपात होने की भी संभावना है।
वर्तमान में 2 सिस्टम सक्रिय
सीजी माैसम विभाग के अनुसार वर्तमान में दो सिस्टम सक्रिय है। एक मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल बीकानेर, दौसा, ग्वालियर, सीधी, अंबिकापुर, बालासोर और पूर्वोत्तर की ओर बंगाल की खाड़ी तक विस्तारित है।वही दूसरी एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तर प्रदेश के मध्य भाग में स्थित है। इसके असर से आज सोमवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।इसके साथ ही मंगलवार शाम से सिस्टम के सक्रिय होने के बाद फिर से झमाझम बारिश होने की संभावना है।
4 जुलाई को एक्टिव होगा नया सिस्टम
सीजी मौसम विभाग के मुताबिक, आज प्रदेश के लगभग सभी जिलों में मौसम सुहाना रहेगा। कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। 4–5 जुलाई तक प्रदेश के तापमान में वृद्धि हो सकती है, मंगलवार से नया सिस्टम एक्टिव होते ही बारिश का दौर शुरू होने के आसार है। अगले दो दिनों के बाद प्रदेशभर में अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। साथ ही गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और वज्रपात होने की भी संभावना है। जुलाई में बारिश सामान्य रहने का अनुमान है।
जून का बारिश का रिकॉर्ड
- सीजी मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में जून महीने में 13 प्रतिशत कम बारिश रिकॉर्ड की गई है। पूरे प्रदेश में 167.5 मिलीमीटर बारिश हुई है।प्रदेश के 11 जिलों में सामान्य से कम और 5 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है।
- सबसे ज्यादा 56 प्रतिशत बारिश बालोद जिले में रिकॉर्ड की गई है। यहां 285.4 मिलीमीटर औसत बारिश जून माह में हुई है।
- बलौदाबाजार जिले में 26 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। यहां 193.4 मिलीमीटर औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है।
- ज्यादा बारिश वाले जिलों में धमतरी में 227.8 मिलीमीटर बारिश हुई है। जो सामान्य से 29 प्रतिशत ज्यादा है।
- प्रदेश के मुंगेली जिले में मानसून के बाद अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई है। 234.1 मिलीमीटर औसत बारिश हुई है।
- राजनांदगांव में 219.4 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 30 प्रतिशत ज्यादा है।
- प्रदेश में सबसे कम बारिश कोंडागांव और सरगुजा जिले में हुई है। दोनों ही जगह 59 प्रतिशत कम बारिश रिकॉर्ड की गई है।
- बस्तर जिले में 53 प्रतिशत कम बारिश हुई है। यहां औसत बारिश का आंकड़ा 113.2 मिलीमीटर है। बेमेतरा जिले में 52 प्रतिशत कम बारिश हुई है।
- बीजापुर में ये आंकड़ा 33 प्रतिशत है। दंतेवाड़ा और जांजगीर में 34 प्रतिशत कम बारिश रिकॉर्ड की गई है।