राजनांदगांव नगर निगम की बैठक के दौरान आपस में भिड़े कांग्रेस और भाजपा पार्षद

Avatar
Published on -

राजनांदगांव, डेस्क रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में विपक्षी दलों के दो पार्षद आपस में ही भिड़ गए। दरअसल, दोनों गुरुवार को नगर निगम में आयोजित सामान्य सभा की बैठक में शामिल होने के लिए आए था, जहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बिगड़ गई की कांग्रेस पार्षद ने बीजेपी पार्षद को थप्पड़ तक मार दिया। इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सामने आया है।

बता दें, ये बैठक महापौर हेमा देशमुख ने बुलाई थी, जहां देशमुख सहित नेता प्रतिपक्ष, बीजेपी-कांग्रेस एवं निर्दलीय पार्षद शामिल हुए थे। जानकारी के मुताबिक,इस बैठक में शहर विकास के लिए 17 विषयों पर चर्चा होनी थी। हालांकि, बैठक शुरू होते ही चर्चा भी शुरू लेकिन इस बीच दोनों दलों के पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया।

Continue Reading

About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj