हजारों संविदाकर्मियों को जल्द मिलेगा तोहफा, 27 फीसदी बढ़ेगा वेतन, होंगे नियमित! मंत्री ने दिया आश्वासन

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री ने एनएचएम के संविदा कर्मियों को आश्वस्त किया है कि उन्हें 27 फीसदी वेतन वृद्धि का लाभ निश्चित रूप से दिलाया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने एमडी एनएचएम को अन्य राज्यों में हुए नियमितीकरण का अध्ययन करने के निर्देश भी दिये।

employees news

Chhattisgarh Contract Employees: छत्‍तीसगढ़ के एनएचएम के संविदा कर्मियों के लिए खुशखबरी है। जल्‍द ही एनएचएम के संविदा कर्मियों का वेतन 27 फीसदी बढ़ाया जाएगा।इसके साथ ही नियमितीकरण पर भी विचार किया जाएगा।यह आश्वासन स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दिया है। साथ ही उन्होंने एमडी एनएचएम को अन्य राज्यों में हुए नियमितीकरण का अध्ययन करने के निर्देश भी दिये।अगर सबकुछ ठीक रहा तो इसका लाभ राज्य के 45 हजार कर्मियों को मिलेगा।

संविदाकर्मियों के वेतन में होगी 27 फीसदी की वृद्धि

दरअसल, गुरूवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश NHM कर्मचारी संघ की महिला पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री के निवास कार्यालय में उनसे मुलाकात की। कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने इस दौरान अपना 18 सूत्रीय ज्ञापन स्वास्थ्य मंत्री को सौपा। इस पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने NHM के संविदा कर्मियों को आश्वस्त किया है कि उन्हें 27% वेतन वृद्धि का लाभ निश्चित रूप से दिलाया जायेगा। 27% वेतन वृद्धी का लाभ प्रदेश के सभी संविदा कर्मियों को दिलाये जाने के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत संविदा कर्मियों को निश्चित तौर पर इसका लाभ दिलाया जायेगा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)