IAS Promotion 2024 : नए साल के मौके पर 13 IAS अफसरों को प्रमोशन का तोहफा, वेतनमान में भी वृद्धि, आदेश जारी, देखें लिस्ट

ias promotion 2024

IAS Promotion 2024 : नए साल के मौके पर छत्तीसगढ़ की विष्णु साय सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 14 अफसरों को तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने 13 IAS अधिकारियों को प्रमोशन दिया है, इसी के साथ अफसरों के वेतन मैक्ट्रिक्स में बढ़ोतरी की गई है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने भी आदेश जारी किए है। इनमें 1994 बैच के चार आइएसस अधिकारियों को अतिरिक्त मुख्य सचिव(एसीएस) के वेतनमान पर पदोन्नत किया गया है।

जानिए किस 13 अफसरों को मिला प्रमोशन

  • 1994 बैच के आईएएस मनोज पिंगुआ, ऋचा शर्मा, निधी छिब्बर, विकासशील को प्रमुख सचिव से एडिशनल चीफ सेक्रेटरी की जिम्मेदारी दी गई है। इन चारों आईएएस अधिकारियों की पदोन्नति के संबंध में छानबीन समिति की 26 दिसंबर की बैठक की थी, इसके बाद इनके प्रमोशन की अनुशंसा की गई थी।
  • वन विभाग के साथ-साथ गृह, जेल और आवासीय आयुक्त छत्तीसगढ़ भवन की जिम्मेदारी संभाल रहे मनोज पिंगुआ को 1 जनवरी 2024 से प्रमोशन का लाभ मिलेगा।
  • इसके अलावा भीम सिंह, राजेश सिंह राणा, शिखा राजपूत, एसएन राठौर, महादेव कावरे, एसएल धावड़े और शारदा वर्मा को भी प्रमोशन दिया गया है।
  • नरेंद्र कुमार दुग्गा जो एमसीबी के कलेक्टर हैं, उन्हें भी प्रमोशन की सौगात मिली है।प्रमोशन पाए सभी आईएएस अधिकारियों के वेतनमान में भी वृद्धि हुई है, जो अफसर एडिशनल चीफ सेक्रेटरी बनाए गए हैं, उन्हें मुख्य सचिव लेवल की सैलरी मिलेगी।
  •  सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव कमलप्रीत के हस्ताक्षर से यह आदेश जारी किया गया है, 2008 बैच के IAS अफसरों को सचिव प्रमोट किया गया है।
  • शिक्षा विभाग के विशेष सचिव राजेश राणा, श्रमायुक्त भीम सिंह, सरगुजा कमिश्नर शिखा राजपूत, पंजीयक सत्यनारायण राठौर, विशेष सचिव महादेव कांवरे, कलेक्टर एमसीबी नरेंद्र दुग्गा, कमिश्नर श्याम धावड़े और विशेष सचिव शारदा वर्मा शामिल है।

 

 

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News