जब आईपीएस ने कराया गाय का प्रसव, घर आई लक्ष्मी

Published on -

रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ के आईपीएस अधिकारी के लिए दीवाली  यादगार बन गई, और दूसरों के लिए एक उदाहरण, दरअसल बिलासपुर रेंज के आईजी रतन लाल डांगी गोवर्धन पूजा के मौके पर घर में ही पूजा कर रहे थे तभी उन्हें गाय के बुरी तरह रंभाने की आवाज़ आई, यह सुनकर जब आईपीएस बाहर निकले तो उन्हें एक गाय प्रसव पीड़ा से तड़पती नज़र आई, आईपीएस डांगी तुरन्त गाय के पास पहुंचे और उन्होंने देखा कि गाय प्रसव वेदना के असहनीय दर्द से गुजर रही है और बछिया के दो पैर बाहर नज़र आ रहे है

भाग्यश्री ने बेटे के बनाए गाने पर किया शानदार डांस, साड़ी में कमाल का लुक

ऐसे में उन्होंने पशु चिकित्सक को बुलाने में वक़्त खराब करने की बजाए खुद ही गाय का प्रसव कराने की सोची, किसान परिवार से जुड़े होने के चलते आईपीएस डांगी ने अपने अनुभव से गाय का प्रसव करा दिया, गाय ने स्वस्थ बछिया को जन्म दिया, जिसका मौके पर ही लक्ष्मी नामकरण किया गया, गाय आईपीएस डांगी के घर में ही पली है, लेकिन गाय की देखभाल करने वाला इस मौके पर अनुपस्थित था, जिसकी वजह से आईपीएस खुद मैदान में उतरे, आईपीएस डांगी ने बछिया का नाम रखते हुए इसे बेहद शुभ बताया। इस पूरे वाकये को खुद आईपीएस ने अपने सोशल मीडिया में शेयर भी किया। आईपीएस अधिकारी के इस काम की चर्चा पूरे प्रदेश में जोरो पर है।

जब आईपीएस ने कराया गाय का प्रसव, घर आई लक्ष्मी


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News