CG IPS Transfer : आगामी चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़े स्तर पर आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। राज्य सरकार ने दुर्ग, बेमेतरा समेंत 12 जिलों के एसपी सहित 3 एडिशनल एसपी को इधर से उधर किया है। इस संबंध में अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने आदेश जारी करते हुए 15 भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना की लिस्ट जारी की है, जिसकी जानकारी सीएमओ छत्तीसगढ़ के ट्विटर हैंडल से सार्वजनिक की गई है।
इन आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले
- हमेशा से चर्चा में रहने वाले दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव को कबीरधाम तो कांकेर जिले के एसपी शलभ कुमार सिन्हा को अब दुर्ग जिले की कमान दी गई है।
- IPS लाल उमेद सिंह जिन्हें पुलिस अधीक्षक कबीरधाम जिले से अब पुलिस अधीक्षक बलरामपुर जिले में भेजा गया है।
- आईपीएस आई कल्याण एलेसेला को बेमेतरा जिले से अब सूरजपुर जिले की कमान सौंपी गई है।
- आई पी एस टी आर कोशिमा को मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के बाद अब सेनानी वाहिनी बिलासपुर में भेजा गया है।
- आईपीएस अभिषेक पल्लव को दुर्ग जिले से अब कबीरधाम जिले में भेजा गया है।
- आईपीएस मोहित गर्ग को अब बलरामपुर जिले से सेनानी 19 वी वाहिनी जगदलपुर भेजा गया है।
- आईपीएस भावना गुप्ता को पुलिस अधीक्षक सरगुजा से अब पुलिस अधीक्षक बेमेतरा भेजा गया है।
- आईपीएस शलभ कुमार सिन्हा को कांकेर जिले से दुर्ग जिले में भेजा गया है।
- आईपीएस दिव्यांग कुमार लालजी भाई पटेल को कोंडागांव जिले से कांकेर जिले भेजा गया है।
- आईपीएस सिद्धार्थ तिवारी को दंतेवाड़ा जिले से मनेंद्रगढ़़-चिरमिरी-भरतपुर जिला भेजा गया है।
- आईपीएस सुनील शर्मा को सुकमा जिले से सरगुजा जिला भेजा गया है।
- आईपीएस किरण गंगाराम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा जिले से अब पुलिस अधीक्षक बनाकर सुकमा जिले में पदस्थापित किया गया है।
- आईपीएस येदुवेल्ली अक्षय कुमार को मोहला मानपुर जिले से कोंडागांव जिला भेजा गया है।
- आईपीएस गौरव रामप्रवेश राय को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी मुख्यालय रायपुर से नवीन पदस्थापना करते हुए पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा भेजा गया है।
- आईपीएस रत्ना सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप कांकेर से नवीन पदस्थापना करते हुए पुलिस अधीक्षक मोहला मानपुर जिले में भेजा गया है।