CG IPS Promotion 2024 : आईएएस-आईपीएस तबादलों के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने 20 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा दिया है।गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार तीन डीआईजी पदोन्नत होकर आईजी बनेंगे और 9 डीआईजी के साथ 8 को सलेक्शन ग्रेड दिया गया है।
20 IPS अफसरों को प्रमोशन, जनवरी 2024 से वेतनमान में वृद्धि
जारी आदेश के अनुसार राज्य शासन ने भारतीय पुलिस सेवा के 2006 बैच के तीन, 2010 बैच के 9 और 2011 मैच के 8 अधिकारियों को क्रमश: 18 वर्ष, 14 वर्ष और 13 वर्ष की सेवा पूरी करने पर 1 जनवरी 2024 से पुलिस सेवा वेतन नियम 2016 के नियम तीन के अंतर्गत वेतनमान में बढोत्तरी कर प्रमोशन दिया है।
इसमें मयंक श्रीवास्तव, आरएन दास, बीएस ध्रुव आईजी ,आईपीएस राजेंद्र नारायण दास को समेत 20 अफसरों को प्रमोशन दिया गया है। दास को उप पुलिस महानिरीक्षक, विशेष आम सूचना शाखा/ एंटी नक्सल, ऑपरेशन पुलिस मुख्यालय रायपुर और आईपीएस बी. एस. ध्रुव को उप पुलिस महानिरीक्षक, छसबल पुलिस मुख्यालय रायपुर बनाया गया है।