सीएम के सख्त निर्देश के बाद सहारा के निवेशकों को जागी उम्मीद

डेस्क रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद सहारा निवेशकों को उम्मीद जागी है, सीएम बघेल ने निर्देश दिए है कि चिटफंड प्रकरण की विवेचना में तेजी लाये, कम्पनी के डायरेक्टर जिनकी गिरफ्तारी नही हुई है, गिरफ्तार किये जायें, उन्होंने कहा कि अभी तक कुछ प्रकरणों में ही संपत्ति कुर्की की कार्यवाही हुई है। इसमें तेजी लाने की आवश्यकता है, बचे हुए मामले में भी संपत्ति चिन्हित कर कुर्की की कार्यवाही करायें और निवेशकों को अधिक से अधिक राशि वापस दिलाएं, राजनीतिक प्रकरण वापसी के भी बचे हुए प्रकरणों में शीघ्र कार्यवाही करें, इसी तरहआदिवासियों के विरूद्ध दर्ज प्रकरणों की वापसी में भी तेजी लायें। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस निर्देश के बाद अब छत्तीसगढ़ के सहारा में पैसा निवेश करने वाले निवेशकों को पैसा वापसी की उम्मीद हो गई है।

यह भी पढ़ें… सहारा इंडिया: प्रताड़ित महिला ने शहर छोड़ा, मुख्यमंत्री से की यह फरियाद

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले राजनादगाव की पुलिस सहारा सोसायटी के चार डायरेक्टरो को गिरफ्तार करके लायी थी जिसके बाद कंपनी ने निवेशको के दस करोङ रू बकाया भुगतान का चेक दिया था लेकिन वह बाउन्स हो गया था। छत्तीसगढ़ में भी बड़े जिलों के साथ ही ग्रामीण अंचलों में भी बड़ी संख्या में लोगों ने  सहारा में निवेश किया है, लेकिन अब कंपनी समय पूरा होने के बाद भी यह पैसा नहीं लौटा रही है, जिससे ना सिर्फ लोग परेशान है बल्कि अवसाद में भी जा रहे है। फिलहाल अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशों के बाद उन्हे उम्मीद जागी है कि उनकी गाढ़ी कमाई का पैसा उन्हे जल्द वापस मिलेगा।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur