Thu, Dec 25, 2025

Betul News : शहर में दिखा संडे लॉकडाउन का असर

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Betul News : शहर में दिखा संडे लॉकडाउन का असर

लॉकडाउन

बैतूल, वाजिद खान। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन का सख्त रवैया देखने को मिला है जहाँ राज्य शासन (State government) के आदेश के बाद संडे लॉकडाउन (Sunday Lockdown) लगा दिया गया। वही इसका असर बैतूल शहर को मिला।

आगामी त्यौहारों को देखते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया है। जिसके चलते बैतूल में भी यह लॉकडाउन का नजारा देखने को मिल रहा है। हर एक चौक चौराहों पर पुलिस और नगर सेना का बल तैनात किया जा चुका है और मार्केट पूरी तरह से बंद है। कोई बिना कारण घर से न निकले इस बात की सख्त निगरानी की जा रही है। रोड पर निकलने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। अनावश्यक रूप से निकलने वालो को वापस भेज दिया जा रहा है। गौरतलब है कि आज शब-ए-बारात (Mid-Sha’ban) और होलिका दहन (Holika Dahan) दोनो होने के कारण संडे लॉक डाउन और कल धुरेन्डी को लेकर पूरी निगरानी की जा रही है और होली भी अपने परिवार के साथ मनाने की अपील बैतूल पुलिस द्वारा की गई है। सार्वजनिक आयोजनों पर पूर्णतः प्रतिबंध है ऐसा करते पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी ।

यह भी पढ़ें…. Gwalior में बिना मास्क लगाए लोगों से डेढ़ लाख की रिकॉर्ड वसूली, चप्पे चप्पे पर पुलिस