बीजेपी विधायक ने चौपाई के माध्यम से मुख्यमंत्री को दी सलाह, कोरोना मे हो रही लूट पर लगाएं लगाम

भोपाल डेस्क रिपोर्ट। पिछले कुछ दिनों से विंध्य क्षेत्र की मांग को लेकर लगातार चर्चाओं में बनी रहे बीजेपी के विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। पत्र लिखकर उन्होंने कोरोना इलाज मे निजी अस्पतालों द्वारा की जा रही लूट को लेकर दुख व्यक्त करते हुए इसे रोकने की मांग की है।

नरोत्तम मिश्रा बोले- अब TI को मिल सकेगा DSP का पदभार, राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित

सतना जिले के मैहर से विधायक नारायण त्रिपाठी ने पत्र की शुरुआत में ही रामचरितमानस की चौपाई का उदाहरण दिया है और लिखा है कि मेरी हर बात को, हर पत्र को बगावत के रूप में क्यों लिया जाता है? भाजपा के सामान्य कार्यकर्ता के रूप में मेरी यह जिम्मेदारी है कि मैं आपको वास्तविकता से अवगत कराऊ। “सचिव वैद्य गुरु तीन जो, प्रिय बोलई भय आस, राज धर्म तन तीन कर, होई बेगई नास।इस चौपाई का अर्थ है कि सचिव, वैद्य या गुरु अगर यह सोच कर खुश होते हैं कि राजा,मरीज या शिष्य उनकी बात से खुश होगा और असत्य बोलते हैं तो इससे राज्य का नाश हो जाता है। पत्र में त्रिपाठी ने आगे लिखा है कि कोरोना महामारी के इलाज के लिए निजी अस्पतालों में इलाज बहुत महंगा है और लोग मजबूरी में घर में या आस पास के अस्पताल में रहकर की आत्महत्या करने को मजबूर है। निजी अस्पतालों में जो सक्षम है, वही इलाज करा पा रहा है और उनके बिल लाखों में बन रहे हैं। शासन द्वारा निर्धारित कोविड दरों का पालन नहीं होकर चार पाच गुना तक राशि वसूल की जा रही है। कई गरीब परिवारों में पूरे सदस्य बीमार हैं और वे अपना महंगा इलाज नहीं करा सकते और गरीब सरकारी अस्पतालों में ही दम तोड़ने को मजबूर है।


About Author
Virendra Sharma

Virendra Sharma