आगामी आदेश तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद, 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी को जनरल प्रमोशन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना (Corona) के बढ़ते असर को देखते हुए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने ट्वीट (Tweet) कर इस फैसले की जानकारी दी। दरअसल पिछले 15 दिनों में कोरोना (Corona) छत्तीसगढ़ में जिस तेजी के साथ बढा है उससे सरकार के माथे पर चिंता की लकीरें आ गई है।

Corona Alert: लॉकडाउन की सख्ती के बीच दिखा MP Police का मानवीय चेहरा

रविवार की सुबह कोरोना (Corona) ने देश भर को एक बार फिर चिंता में डाल दिया। करीब 43000 से ज्यादा संक्रमित मिले और 197 लोगों की जिंदगी कोरोना (Corona) ने छीन ली। अब तक कुल 1.15 करोड़ लोग इस संक्रमण से पीड़ित हो चुके हैं जबकि 1,59,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। अब तक 4.36 करोङ लोगों को इसका वैक्सीन भी लग चुका है। लेकिन एहतियात के तौर पर छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी स्कूल- कॉलेज और आंगनवाड़ी केंद्रों को तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्णय लिया है। इसी के साथ 10वीं और 12वीं बोर्ड के अलावा सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन (General Promotion) के माध्यम से अगली क्लास में पहुंचने का रास्ता साफ कर दिया है।


About Author
Virendra Sharma

Virendra Sharma