कटनी। वंदना तिवारी।
अबतक सेफ जोन में रहे मध्यप्रदेश के कटनी में भी लॉकडाउन 4.0 के खत्म होने के दो दिन पहले कोरोना की दस्तक हो गई है।यहां एक 9 साल की बच्ची रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। अब केवल निवाड़ी जिला ही संक्रमण से बचा है, कटनी के संक्रमित होते ही मध्य प्रदेश के 52 में से 51 जिलों में कोरोनावायरस पहुंच गया है।
दरअसल, कटनी के माधव नगर थाना क्षेत्र के संजय नगर में मुंबई से आए परिवार के 9 साल की बच्ची रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।जिला प्रशासन के द्वारा इलाके को कंटेंटमेंट हिस्सा घोषित कर इलाके को सील कर दिया गया है ।जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उमरिया मुंबई से आया एक परिवार कटनी आया हुआ था, जिसमे से कुछ परिवार के लोग उमरिया गए हुए थे।
उमरिया से जानकारी आई थी कि ये लोग कोरोना संक्रमण महिला के सम्पर्क में आए हुए थे,जिसके बाद इन सभी में 6 लोगो का टेस्ट कराने के लिए सेम्पल भेजे गए थे, जिसके बाद 9 साल की बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद इलाके को कंटेंटमेंट घोषित कर शील कर दिया गया है, और पॉजिटिव बच्ची का ईलाज कटनी में ही कराया जाएगा।