भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना (Corona) के बढ़ते संक्रमण के बीच सरकार ने नई गाइडलाइन (Guideline) जारी कर दी है। इसके मुताबिक केंद्र सरकार के ऐसे कार्यालय जो अत्याश्यक सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं, उनमें अबसे 10 प्रतिशत कर्मचारियों की ही उपस्थिति रहेगी। राज्य शासन में भी अत्यावश्यक सेवाओं में जिला कलेक्ट्रेट, पुलिस, आपदा प्रबंधन, फायर, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, जेल, राजस्व, पेयजल आपूर्ति, नगरीय प्रशासन, ग्रामीण विभाग, विद्युत प्रदाय, सार्वजनिक परिवहन, कोषालय आदि को छोड़कर अन्य कार्यालयों में 10 फीसदी कर्मचारियों को ही उपस्थित रहने को कहा गया है।
भोपाल में 26 अप्रैल तक नहीं बजेंगी शहनाई, सभी तरह के आयोजनों पर रोक
गृह विभाग द्वार जारी गाइडलाइन के मुताबिक आईटी, बीपीओ, मोबाइल कंपनियों के सपोर्ट स्टाफ एवं यूनिट्स को छोड़कर शेष निजी कार्यालयों में भी 10 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति ही रहेगी। बाकी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे। इसके अलावा ऑटो व ई रिक्शा में दो सवारियों को बैठाने की अनुमति दी गई है वहीं टैक्सी तथा निजी चार पहिया वाहनों में ड्राइवर के साथ दो पैसेंजरों को मास्क पहनकर यात्रा करने की अनुमति है।
इस दौरान सामाजिक, राजनैतिक, खेलकूद, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक तथा धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन और लोगों के एकत्रित होने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। सब्जी मंडियों को छोटे स्वरूप में शहरों के विभिन्न भागों में बांटा जा सकता है। निर्देश दिए गए हैं कि थोक किराना व्यापारियों द्वारा फुटकर किराना दुकानों को निर्बाध रूप से सामग्री प्रदान करते रहें। गाइडलाइन में कहा गया है कि इन निर्देशों का उद्देश्य है कि लोग कम से कम संख्या में घरों से निकलें ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके।