Rewa News : लाखों की चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 45 नग पाइप बरामद

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गए 45 नग पाइप बरामद किए है।

rewa news

Rewa News : मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ गोविंदगढ़ में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गए 45 नग पाइप बरामद किए है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि 14 मई को फरियादी रजनीश विश्वकर्मा ने गोविंदगढ़ थाने पहुंचकर 45 नग डी आई पाइप चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 24 घंटे के भीतर चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें आरोपी रहीमुद्दीन पिता निजामुद्दीन उम्र 30 वर्ष निवासी जुगनिहाई थाना रायपुर कर्चुलियान और प्रशांत सिंह पिता धर्मेंद्र सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी रायपुर कर्चुलियान शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 45 नग पाइप बरामद कर ली गई है।

घटना में इस्तेमाल की गई कार क्रमांक MP17CA2620 और ट्रक क्रमांक HR46D1786 को भी जब्त कर लिया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। जब्त की गई 45 नग डी.आई. पाइप की कीमती 3 लाख 50 हजार रुपए, ट्रक की कीमती 15 लाख रुपए और होंडा सिटी कार की कीमती 20 लाख रुपए है। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत 38 लाख 50 हजार रुपए है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News