Federation Cup 2024: ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है। दरअसल, ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एथलेटिक्स फेडरेशन कप 2024 चल रहा है, जहां बुधवार को कलिंगा स्टेडियम में पुरूषों के जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। आपको नीरज ने यह मेडल 82.27 मीटर लंबा थ्रो कर जीता है।
तीन साल बाद घरेलू टूर्नामेंट में लिया भाग
टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने तीन साल बाद घरेलू टूर्नामेंट फेड कप में भाग लिया था। इस फेड कप में डायमंड लीग और एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल लाने वाले किशोर जेना कुछ कमाल नहीं दिखा सके। 6 बार प्रयास करने के बावजूद भी उन्होंने 80 मीटर से आगे भाला नहीं फेंक पाए। वहीं, नीरज चोपड़ा के साथ बढ़िया प्रदर्शन करते हुए डीपी मनु नजर आए।
डीपी मनु दूसरे स्थान पर
एथलेटिक्स फेडरेशन कप 2024 में जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर 24 साल के डीपी मनु रहे। उन्होंने 82.06 मीटर दूर थ्रो किया। इस प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा, किशोर जेना के अलावा डीपी मनु, शिवपाल सिंह, रोहित कुमार, उत्तम बालासाहेब पाटिल, मनजिंदर सिंह, प्रमोद, , कुंवर अजयराज सिंह, विवेक कुमार और विकास यादव शामिल रहे।