यहाँ लगातार दूसरे दिन दो सौ से ज्यादा निकले पॉजिटिव मरीज

mp corona

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के किये जा रहे सरकारी प्रयास उतने सफल नहीं हो पा रहे जितनी प्रशासन को उम्मीद है। यहाँ लगातार मरीजों का आंकडा बढ़ता जा रहा है। रविवार को जारी हेल्थ रिपोर्ट में लगातार दूसरे दिन दो सौ का आंकडा पार हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक जिले में रविवार को को 206 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। हेल्थ रिपोर्ट के मुताबिक 1258 सेम्पलों की जाँच की गई जिसमें 206 पॉजिटिव मरीज सामने आये।

वहीं रविवार को 155 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में जिले में 1364 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज चल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक नये 206 पॉजिटिव मरीज मिलाकर कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5315 हो गई है। रविवार की रिपोर्ट में दो मरीज की मौत की भी जानकारी दी गई है। इन मौतों के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत का आंकडा 48 हो गया है। मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते जिले में एक्टिव कंटेंनमेंट् क्षेत्रों की संख्या 549 हो गई है।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।