सागर में भी शराब दुकानें लॉडाउनक में रहेंगी बंद, कलेक्टर ने दिए आदेश

Dipak Singh

सागर डेस्क रिपोर्ट-60 घंटे के लॉकडाउन के दौरान सागर के नगरीय निकाय क्षेत्रों में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। कलेक्टर दीपक सिंह ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं। इस आदेश की सराहना करते हुए जनप्रतिनिधियों ने इससे जनहित में उठाया हुआ कदम बताया है।

मुरैना : प्रदेश लॉक लेकिन शराब की दुकान ओपन, देखिये लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाती तस्वीर

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते सागर जिले में भी 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से 12 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक 60 घंटे का लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर सामान्य आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही साथ इस बात की सख्ती के साथ व्यवस्था की जा रही है कि लोग पर बिना आवश्यक कारण घर के बाहर ना निकले ताकि कोरोना संक्रमण रोका जा सके। सरकार की ओर से शराब की दुकानों के संबंध में कोई स्पष्ट आदेश नहीं है। इसीलिए कलेक्टर दीपक सिंह ने शासन द्वारा दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए सागर के सभी नगरीय निकायों में 10 और 11 अप्रैल को शराब, भांग सहित सभी नशे से संबधित दुकानें बंद रखने के आदेश दिए हैं।


About Author
Virendra Sharma

Virendra Sharma