वेलडन कलेक्टर साहब, ऐसे ही लागू होता है संपूर्ण लॉकडाउन

Kaushlendra Vikram Singh

ग्वालियर डेस्क रिपोर्ट।अतुल सक्सेना-लॉकडाउन को लेकर ग्वालियर के कलेक्टर ने एक बड़ा निर्णय लिया है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह में लॉक डाउन की अवधि में दो दिन के लिए शराब की दुकानों पर भी तालाबंदी करा दी है। कलेक्टर का यह निर्णय पूरे प्रदेश में सराहा जा रहा है ।

NATA Exam 2021: MPPSC की तरह नाटा पर लॉकडाउन का असर नहीं, 10 अप्रैल को ही होगी

कोरोना के बढते संक्रमण के बीच जहां मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संपूर्ण नगरीय निकायों में दो दिन का लॉक डाउन घोषित किया है वहीं दूसरी ओर शराब की दुकानों के बारे में किसी तरह का कोई आदेश गृह मंत्रालय के माध्यम से नहीं निकला है। अक्सर यह देखा गया है कि लॉकडाउन का असर शराब की दुकानों पर नहीं पड़ता और राजस्व की चाहत में इन्हें खुला रखा जाता है। लेकिन इन सबके बीच ग्वालियर कलेक्टर ने एक कड़ा कदम उठाया है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने आदेश दिया है कि शनिवार और रविवार जिन दो दिनों में लॉकडाउन हैं ,उन दिनों में शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी।


About Author
Virendra Sharma

Virendra Sharma