MP News: आदिवासी बहुल गांव ने पेश की मिसाल, कर दिखाया 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  वैक्सीनेशन (Vaccination) को लेकर फैली तमाम अफवाहों के बीच मध्यप्रदेश के एक आदिवासी बहुल गांव ने ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया है जो ना सिर्फ मिसाल है बल्कि उन लोगों के मुंह पर तमाचा भी है जो सिर्फ राजनीति करने के लिए विरोध करते हैं। गोंड और बैगा आदिवासी (Gond and Baiga Tribals) बहुल गांव जमुई मध्यप्रदेश (MP) की ऐसी पहली ग्राम पंचायत बन गई है जिसमें सभी युवाओं और बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है।

डायरेक्ट्रेट ऑफ़ हेल्थ सर्विसेस मध्यप्रदेश ने अपने अधिकृत ट्विटर पर एक अखबार में छपी खबर को शेयर किया है।  हरिभूमि अखबार की खबर के मुताबिक मध्यप्रदेश के शहडोल जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर बुढ़ार रोड पर स्थित ग्राम पंचायत जमुई (Gram Panchayat Jamui) की जनसंख्या 3180 है जिसमें 18 वर्ष से ऊपर के 1855 व्यक्ति हैं। जमुई में बैगा और गोंड अधिवासियों की संख्या अधिक है। जब जिला प्रशासन ने यहाँ वैक्सीनेशन (Vaccination) के लिए प्रयास किये तो शुरुआत में सफलता नहीं मिली। लोग वैक्सीनेशन (Vaccination) को लेकर असमंजस में थे।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....