MP News: बुधवार को शिवराज का दिल्ली दौरा, प्रधानमंत्री मोदी से करेंगे मुलाकात

Indore Govardhan Bio-CNG Plant

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan)  बुधवार को दिल्ली प्रवास पर है। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमण (corona infection) और उससे निबटने के सरकारी उपायों की जानकारी मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री को देंगे। लंबे अरसे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली जा रहे हैं।

दरअसल मार्च माह से कोरोना महामारी ने जिस तरह से पूरे देश के साथ-साथ प्रदेश में संक्रमित किया। उसमें लगातार शिवराज प्रदेश में ही व्यस्त रहे। आखिरकार मध्य प्रदेश अब कोरोना की दूसरी लहर से लगभग मुक्त हो चुका है। प्रदेश में संक्रमण की दर अब लगभग 0% होने को है। इसके साथ ही प्रदेश में संभावित तीसरी लहर को संभालने के लिए सरकार ने कमर कस ली है। मुख्यमंत्री बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इन सारी बातों की जानकारी देंगे कि किस तरह से मध्यप्रदेश में ग्रामीण स्तर और वार्ड स्तर तक क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियां बनाकर कोरोना को काबू में किया गया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi