रेमडेसीवर इंजेक्शन की आपूर्ति को लेकर शिवराज गंभीर, अधिकारियों को दिए निर्देश

रेमडिसिवर इंजेक्शन

भोपाल डेस्क रिपोर्ट– कोविड-19 के इलाज में रामायण माने जाने वाले रेमडेसीवर इंजेक्शन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने बड़े कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार की दोपहर अधिकारियों को इस बात के निर्देश दिए थे कि वे रेमडेसीवर इंजेक्शन के कमी को दूर करने के लिए उसके प्रोटोकोल को तय करें ।खाद्य एवं औषधि प्रशासन नियंत्रक ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं

इंदौर में कोरोना से बिगड़े हालात, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की हुई कमी, सड़कों पर उतरे लोग, प्रशासन परेशान

इंदौर सहित प्रदेश के कई स्थानों पर रेमडेसीवर इंजेक्शन की आपूर्ति की कमी की खबरों के चलते अफरातफरी की स्थिति बन गई थी। मेडिकल स्टोर पर रेमडेसीवर इंजेक्शन के लिए लंबी-लंबी मिले लगातार देखी जा रही थी। यह भी दिखाई दे रहा था कि कई लोग बिना डॉक्टर के सुझाव के रेमडेसीवर इंजेक्शन इसलिए खरीद कर रख रहे हैं कि वे इमरजेंसी में इसका उपयोग कर सकें। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बात को बेहद गंभीरता से लिया था और उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि रेमडेसीवर इंजेक्शन की सहज एवं सरल आपूर्ति के लिए प्रोटोकॉल बनाएं। अब नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन डा.संजय गोयल ने इस बाबत आदेश जारी किए हैं।प्रदेश के सभी सीएमएचओ और औषधि निरीक्षकों को दिए गए आदेश में कहा गया है कि वे कोविड-19 के इलाज में प्रयुक्त होने वाली औषधि रेमडेसीवर इंजेक्शन की सुलभ आपूर्ति बनाए रखें।


About Author
Virendra Sharma

Virendra Sharma