सिवनी।सपना तिलक जाटव।
मुंबई से प्रतापगढ़ के लिए पैदल निकले मजदूर दम्पत्ति को उस वक्त बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा जब महिला रास्ते मे प्रसव पीड़ा से कराह उठी । लखनादौन के सरकारी अस्पताल में महिला ने एक स्वस्थ्य बालक को जन्मदिया । इस घटना के संबंध में संज्ञान होने पर लखनादौन थाने के कोतवाल महादेव नागोतिया ने खवर लगते ही अस्पताल पहुचकर बच्चे को फल .भोजन कपड़े और नगद सहायता करने के साथ साथ उस दम्पत्ति को उत्तर प्रदेश के शहर प्रतापगढ़ तक पहुचने के लिए प्रशासनिक अनुमति के साथ वाहन करके गन्तव्य की ओर रवाना किया ।
नगर के समाज सेवियों ओर पुलिस विभाग ने पुष्पहारों के साथ वाहन चालक .मजदूर दम्पत्ति ओर नवजात (आलोक) का अभिनन्दन कर विदाई दी।नवजात के पिता सूर्यमणि ने कोतवाल महादेव नागोतिया और उनकी टीम सदाराम बघेलअमित रघुवंशी, मोंटी गोखले, दशरथ धुर्वे, प्रकाश उइके .मीडिया और समाजसेवियों को भगवान की संज्ञा देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।