नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्र सरकार ने कोविशील्ड (Covishield) वैक्सीन (Vaccine) के दो डोज के बीच के अंतर में फिर परिवर्तन किया है। खास बात ये है कि पिछले दिनों दो बार कोविशील्ड वैक्सीन के दो डोज के बीच के अंतर को बढ़या गया लेकिन इस बार इसे घटाया गया है ।
केंद्रीय स्वाथ्य मंत्रालय ने कोविशील्ड (Covishield) वैक्सीन लगवाने वाले नागरिकों के लिए दो डोज के बीच के अंतर को इस बार कम किया है लेकिन इस सुविधा का लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा जो विदेश यात्रा पर जाने वाले हैं। नई गाइडलाइन के बाद अब विदेश जाने वाले लोगों पर 84 दिन के नियम वाला प्रतिबन्ध लागू नहीं होगा।
ये भी पढ़ें – Employees News: 6 करोड़ कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, जल्द होगा भुगतान
सरकार ने ऐसे किये कोविशील्ड के नियमों में बदलाव
गौरतलब है कि कोविशील्ड (Covishield) वैक्सीन की गाइडलाइन में तीसरी बार बदलाव किया गया है। 16 जनवरी से भारत में शुरू हुए वैक्सीनेशन अभियान में कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सीन (Covaccine) के लिए 28 दिन बाद दूसरा डोज लगवाने के निर्देश थे यानि कोविशील्ड (Covishield) या कोवैक्सीन (Covaccine) का पहला डोज लगवाने के बाद 28 से 42 दिन के अंदर दूसरे डोज लगना था। इसके बाद सरकार ने 22 मार्च को कोविशील्ड (Covishield) के नियम में बदलाव किया। पहले और दूसरे डोज के बीच का अंतर बढ़ाकर 6 से 8 सप्ताह कर दिया यानि 42 से 56 दिन के बीच दूसरा डोज लगवाने के निर्देश दिए गए। उसके बाद 13 मई को कोविशील्ड (Covishield) के दूसरे डोज के अंतर को 12 से 16 सप्ताह कर दिया यानि 84 दिन से 112 दिन के बीच कोविशील्ड (Covishield) का दूसरा डोज लगवाने के निर्देश दिए गए। इस सबके बीच कोवैक्सीन (Covaccine) के पहले और दूसरे डोज का अंतर 28 दिन ही है उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें – सिंधिया की आक्रामकता के क्या हैं मायने! निगम-मंडलों में समर्थकों की नियुक्ति पर दिखेगा प्रभाव
नई गाइडलाइन से इन्हें होगा लाभ
कोविशील्ड (Covishield) की नई गाइडलाइन का लाभ ऐसे लोगों को मिलेगा जिन्होंने कोविशील्ड (Covishield) का पहला डोज लगवा लिया है लेकिन उनका दूसरा डोज बाकी है और उन्हें विदेश यात्रा पर जाना है। ये विदेश यात्रा पढाई के लिए ओलम्पिक में हिस्सा लेने के लिए रोजगार के लिए हो सकती है। ऐसे लोगों को अब कोविशील्ड (Covishield) के दूसरे डोज के लिए 84 दिन का इन्तजार नहीं करना होगा।