सिंधिया की आक्रामकता के क्या हैं मायने! निगम-मंडलों में समर्थकों की नियुक्ति पर दिखेगा प्रभाव

ज्योतिरादित्य सिंधिया

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश की सियासत (MP Politics) में अब सिंधिया (Scindia) का दबदबा दिखने लगा है। दरअसल प्रदेश कार्यसमिति, विशेष आमंत्रित सदस्य की सूची में सिंधिया समर्थकों को बड़े पैमाने पर जगह दी गई है। इसके साथ ही चार दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia)  अब अपने समर्थकों को मंडल, आयोग और निगम के ऊंचे ओहदे पर मनोनीत (adjust) करने के प्रयास में लगे हुए हैं। सियासी गलियारों में चर्चाओं की माने तो दो-चार दिनों में ही सिंधिया के 4 समर्थकों की ताजपोशी निगम, मंडलों या आयोग के उच्च पदों पर हो सकती है।

दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा (VD Sharma) से निगम मंडल और आयोग पर चर्चा कर चुके हैं। इसके अलावा सिंधिया आक्रमक मूड में भी नजर आ रहे हैं। लगातार सिंधिया के दौरे के दौरान BJP का एक खेमा सिंधिया के साथ सिमटा नजर आता है। CM शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात के बाद सिंधिया संगठन मंत्री से भी एकांत में चर्चा कर चुके हैं। इस दौरान बड़े नेताओं के साथ बैठक में सिंधिया समर्थित मंत्रियों को भी शामिल होने की इजाजत नहीं थी। इसके अलावा सीएम शिवराज (CM Shivraj), प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा से मुलाकात के दौरान नियुक्तियों को लेकर विस्तृत बातचीत की जा चुकी है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi