कोरोना से निबटने के लिए विधानसभा के पूर्व प्रमुख सचिव ने शिवराज से की यह मांग

भोपाल डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण से निबटने के लिए मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व प्रमुख सचिव ने मुख्यमंत्री को कुछ सुझाव दिए हैं। उन्होंने इन सुझावों पर अमल करने के लिए अशासकीय लोगों की एक निगरानी समिति बनाने की बात भी मुख्यमंत्री से कही है।

शिवराज ने बुलाई बड़ी बैठक ,लिये जा सकते हैं महत्वपूर्ण निर्णय

विधानसभा के पूर्व प्रमुख सचिव भगवान देव इसरानी ने कोरोना महामारी के इलाज में लगातार हो रही परेशानियों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कुछ सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा है कि रेमेडीसिविर इंजेक्शन जैसी दवाओं के वितरण की व्यवस्था को पूरी तरह से पारदर्शी बनाना चाहिए। सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि दवाएं अफसरों और धन्ना सेठों सहित किसी भी ऐसे व्यक्ति तक ना पहुंचे जिससे इनकी आवश्यकता ही नहीं है। क्योंकि अब यह दवा सरकारी नियंत्रण में आ चुकी है इसीलिए इसके वितरण की जांच सुनिश्चित करना मुख्यमंत्री को चाहिए। इसरानी ने यह भी सुझाव दिया है कि आवश्यक दवाओं की आवक और वितरण पर नजर रखने के लिए एक ऐसी अशासकीय सदस्यों की समिति बनानी चाहिए जिसमें समाजसेवी, डॉक्टर और पत्रकार भी शामिल हो।

Continue Reading

About Author
Virendra Sharma

Virendra Sharma