आमिर खान की लाडली जल्द ही दुल्हन बनने वाली है, रोशनी से जगमगाया घर, शुरू हुए शादी के फंक्शन

Bhawna Choubey
Published on -

Ira Khan Wedding: शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में बॉलीवुड सितारे कैसे पीछे रह सकते हैं। पिछले महीने रणदीप हुड्डा से लेकर अरबाज खान ने अपने-अपने अलग-अलग रीति-रिवाज के अनुसार शादी रचाई। अब बॉलीवुड के मशहूर ऐक्टर आमिर खान की बेटी आईरा खान 3 जनवरी को शादी करने वाली है।

आईरा खान अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखरे के साथ नया सफर शुरू करने वाली है। आईरा खान और नूपुर शिखरे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अब तक तक प्री-वेडिंग सेरेमनी की कई झलकियां शेयर की हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Popeye ⚓ (@nupur_popeye)

कैसे शुरू हुई आईरा खान और नूपुर शिखरे की प्रेम कहानी

आईरा खान और फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखरे काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। पिछले साल की शुरुआत में दोनों ने सगाई की थी। नूपुर ने सितंबर में आईरा को प्रपोज किया था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। आपको बता दें, नूपुर शिखरे ही आईरा के फिटनेस ट्रेनर रहे हैं।

कहां होगा रिसेप्शन

आईरा खान और फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखरे 3 जनवरी को इंटिमेट शादी करेंगे। इसके बाद कपल मुंबई में एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन देगा। जिसमें कई बॉलीवुड सितारे और दिग्गज लोग नजर आएंगे। हालांकि रिसेप्शन की तारीख अब तक सामने नहीं आई है लेकिन 10 जनवरी का अंदाजा लगाया जा रहा है।


About Author
Bhawna Choubey

Bhawna Choubey

इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है। इसी ताकत को बरकरार रखने के लिए मैं हर रोज पत्रकारिता के नए-नए पहलुओं को समझती और सीखती हूं। मैंने श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इंदौर से बीए स्नातक किया है। अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, मैं अब DAVV यूनिवर्सिटी में इसी विषय में स्नातकोत्तर कर रही हूं। पत्रकारिता का यह सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन मैं इसमें आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं।मुझे कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग और वॉइस ओवर का अच्छा ज्ञान है। मुझे मनोरंजन, जीवनशैली और धर्म जैसे विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है। यह समाज को सच दिखाने और लोगों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करूंगी।

Other Latest News