Abhishek Aishwarya 16th Wedding Anniversary: पर्दे के अलावा असल जीवन में भी काफी रोमांटिक है ये जोड़ी, ऐसे जुड़ी थी दोनों की किस्मत

Sanjucta Pandit
Published on -
Aishwarya and abhishek

Abhishek Aishwarya 16th Wedding Anniversary : ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी 20 अप्रैल, 2007 को मुंबई में हुई थी। यह शादी बॉलीवुड के सबसे महंगे शादियों में से एक थी। दोनों के परिवारों के सदस्यों ने इस शादी में भाग लिया था और शादी का आयोजन अमिताभ बच्चन के प्रसिद्ध बंगले ‘प्रतिष्ठान’ में किया गया था। इस शादी को दो अलग-अलग रीति-रिवाजों के परिवारों के बीच एक जोड़ी के रूप में स्वीकार करने के लिए भी प्रशंसा की गई है। इस शादी में दक्षिण मुंबई के बड़े एक्सपो सेंटर में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे।

Abhishek Aishwarya 16th Wedding Anniversary: पर्दे के अलावा असल जीवन में भी काफी रोमांटिक है ये जोड़ी, ऐसे जुड़ी थी दोनों की किस्मत

ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी

अभिषेक बच्चन ने कुछ इंटरव्यू में यह बात खुलकर कही है कि वह और ऐश्वर्या राय बच्चन एक दूसरे को बहुत दिनों से जानते थे और दोस्त थे। उन्होंने यह भी कहा है कि वह उस समय से अपने प्रेम का इजहार करना चाहते थे जब उन्हें ऐश्वर्या के संग काम करने का मौका मिला था। उन्होंने ऐश्वर्या के साथ कुछ स्पेशल समय बिताने के बाद उन्हें प्रपोज किया था। हालांकि, दोनों की पहली मुलाकात ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ के सेट पर हुई थी। उस समय वे दोनों फिल्म में काम कर रहे थे।

Abhishek Aishwarya 16th Wedding Anniversary: पर्दे के अलावा असल जीवन में भी काफी रोमांटिक है ये जोड़ी, ऐसे जुड़ी थी दोनों की किस्मत

जब अभिषेक और ऐश्वर्या की प्रेम कहानी शुरू हुई तो प्यार सिर्फ अभिषेक की तरफ से था। इसके बाद भी, अभिषेक ने तब तक अपने प्यार का इजहार नहीं किया था जब तक कि उन्हें फिल्म “Dhoom 2” के सेट पर फिर से देखा नहीं गया था। उस वक्त दोनों अभिषेक और ऐश्वर्या फिल्म के सेट पर बहुत करीब आ गए थे और अभिषेक ने उन्हें फिर से देखकर अपने प्यार का इजहार कर दिया था। उसके बाद, उनके प्यार ने तेजी से बढ़ती गई और उन्होंने शादी कर ली।

Abhishek Aishwarya 16th Wedding Anniversary: पर्दे के अलावा असल जीवन में भी काफी रोमांटिक है ये जोड़ी, ऐसे जुड़ी थी दोनों की किस्मत

जया बच्चन ने दिया था साथ

उनकी लव स्टोरी के बारे में जया बच्चन ने कई बार इंटरव्यू के दौरान बताया है कि, वो दोनों कभी दोस्त थे और उनकी इस दोस्ती को बचपन से जानती थी। उन्होंने कहा कि अभिषेक और ऐश्वर्या की पहली मुलाकात उनकी मां वैष्णवी राय के ज़रिए हुई थी, जब अभिषेक और उनका परिवार ऐश्वर्या के घर भेजे गए थे। जया बच्चन ने बताया कि उन्हें शुरुआत से ही पता था कि अभिषेक ऐश्वर्या से प्यार करते हैं और जब अभिषेक ऐश्वर्या को प्रपोज करने के बारे में बताया तो उन्होंने उन्हें पूरा समर्थन दिया।

इसके अलावा, जया बच्चन ने बताया कि जब अभिषेक और ऐश्वर्या ने अपनी रिश्ते की बात उनके परिवार के सामने रखी तो कुछ लोगों ने इसे गलत समझा था लेकिन जया ने उन्हें पूरा समर्थन दिया और कहा कि अभिषेक को उसकी खुशी के लिए कुछ भी कर सकती हैं।

Abhishek Aishwarya 16th Wedding Anniversary: पर्दे के अलावा असल जीवन में भी काफी रोमांटिक है ये जोड़ी, ऐसे जुड़ी थी दोनों की किस्मत

असल जीवन में भी रोमांटिक है ये जोड़ी

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का रोमांटिक जीवन उनकी फिल्मों से कम नहीं है। दोनों ने एक दूसरे के साथ कई फिल्मों में काम किया है जिनमें से कुछ फिल्में उनके रोमांटिक जीवन को दर्शाती हैं। दोनों का संयोग फिल्म ‘धूम 2’ के सेट पर हुआ था और उस समय से वे दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं।

इसके अलावा, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन अपने निजी जीवन में भी काफी रोमांटिक हैं। वे एक दूसरे के साथ खुले तौर पर अपने प्यार को दिखाते हैं और एक दूसरे के साथ कई सामाजिक घटनाओं में हाथ पकड़े हुए देखे जाते हैं। उनके साथ उनकी बेटी आराध्या भी एक खुशहाल जीवन बिता रही है जिसमें उन्हें दोनों के प्यार और संयोग का साक्षात्कार मिलता है।

Abhishek Aishwarya 16th Wedding Anniversary: पर्दे के अलावा असल जीवन में भी काफी रोमांटिक है ये जोड़ी, ऐसे जुड़ी थी दोनों की किस्मत

(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना अलग-अलग जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है।)


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News