Housefull 5 Announced: अक्षय कुमार ने 30 जून शुक्रवार को फिल्म “हाउसफुल 5” की घोषणा कर दी है। एक्टर ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर साझा किया है। उन्होनें फिल्म कब रिलीज होगी यह भी बताया है। अक्षय कुमार ने पोस्ट में कहा, “5 गुना ज्यादा पागलपन के लिए तैयार हो जाइए। आपके लिए साजिद नडियाडवाला की हाउसफुल लेकर आ रहे हैं।” फिल्म के डायरेक्टर तरुण मनसुखानी हैं। फिल्म पड़े पर्दे पर अगले साल दिवाली में रिलीज होगी।

पिछले 13 सालों में साजिद नडियाडवाला के प्रॉडक्शन में हाउसफुल के 4 इंस्टॉलमेंट्स आ चुकी हैं। अब 5वीं किस्त में रिलीज होने वाली है। कॉमेडी फ्रैन्चाइजी में यह अब तक की सबसे बड़ी हिन्दी फिल्मों में एक है। बता दें कि 2010 में पहली हाउसफुल फिल्म रिलीज हुई थी। जिसमें दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल, जिया खान और लारा दत्ता ने मुख्य किरदार निभाया था।
अक्षय कुमार की “OMG 2” 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है, जो सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म “गदर 2” को टक्कर देगी। वहीं अभिनेता “हेरा फेरी 3″, बड़े मियां छोटे मियां” और Jolly LLB 3 में भी नजर आने वाले हैं। इसके अलावा एक्टर मराठी फिल्म “Vedat Marathe Veer Daudle Saat” में छत्रपती शिवाजी महाराज का किरदार निभाने वाले हैं।
View this post on Instagram