मुंबई , डेस्क रिपोर्ट । अपने फिल्म की शूटिंग में के लिए अक्षय कुमार फिलहाल पहाड़ियों की रानी , ” मसूरी” हिल स्टेशन में है । उन्होंने आज इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया , जिसमें वह कार के खिड़की से बर्फ का मजा लेते नजर आए , उन्होंने कैप्शन में मसूरी और उत्तराखंड की तारीफ भी की।
यह भी पढ़े … Gold Silver Rate : चांदी में बड़ी गिरावट, जाने सोना कितना महंगा हुआ
अक्षय ने कहा कि , “प्यार में और क्या है?! हम उत्तराखंड देवभूमि को एक कारण के लिए कहते हैं। दुनिया के सबसे आकर्षक स्थानों में शूटिंग की है, लेकिन मसूरी से आप कोई नहीं है । ” उन्होने गाने कि कुछ पंक्तियां जुड़ते हुए कहा , ” लाखों मिले , कोई तुम सा ना मिला ” ( मसूरी जैसा कोई नहीं मिला)। ” उन्होंने पहले भी बर्फ में घूमते हुए अपना एक विडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था ।

View this post on Instagram
बता दें कि , आज अक्षय कुमार को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया है । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि उन्होंने ने अक्षय को ब्रांड एंबेसेडर बनने के लिए कहा और वो मान गए । इसी के साथ अक्षय में सरकार द्वारा उठाए गए कदम कि भी सराहना की । इस दौरान अक्षय हरे पोशाक में , सर पर टोपी पहने नजर आये ।
आज प्रख्यात अभिनेता, युवाओं के प्रेरणास्रोत और मेरे मित्र श्री अक्षय कुमार जी का मुख्यमंत्री आवास में स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
अक्षय कुमार जी ने राज्य के युवाओं को प्रेरित करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।@akshaykumar pic.twitter.com/KFkqe07rwY
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 7, 2022