अक्षय की Kesari Chapter 2 का जलवा, फैन स्क्रीनिंग टिकट्स मिनटों में सोल्ड आउट!

Kesari Chapter 2 की फैन स्क्रीनिंग टिकट्स 10 मिनट में खत्म! अक्षय कुमार की फिल्म का क्रेज़ देख लो, रिलीज़ से पहले ही मचा रही धूम।

अक्षय कुमार की Kesari Chapter 2 रिलीज़ से पहले ही धमाल मचा रही है। फैन स्क्रीनिंग की टिकट्स मिनटों में सोल्ड आउट हो गईं और माहौल देख कर तो लग रहा है की भाई ये फिल्म तो हिट होने वाली है!

अक्षय कुमार की फिल्में हमेशा से धूम मचाती आई हैं, और अब Kesari Chapter 2 ने तो हद ही कर दी। 2019 में आई Kesari की सीक्वल, Kesari Chapter 2: The Untold Story of Jallianwala Bagh, 18 अप्रैल 2025 को रिलीज़ होने वाली है। लेकिन उससे पहले मेकर्स ने 14 अप्रैल 2025 को 5 शहरों में फैन स्क्रीनिंग का ऐलान किया। और भाई, क्या बताएं, टिकट्स रिलीज़ होते ही 10 मिनट में सोल्ड आउट हो गए! फिल्म में अक्षय कुमार के साथ R Madhavan और Ananya Panday भी हैं, और ये जलियांवाला बाग की अनकही कहानी दिखाएगी। मेकर्स ने कहा कि ये फिल्म ब्रिटिश सरकार को माफी मांगने पर मजबूर कर देगी। अब इतना क्रेज़ देखकर लगता है कि अक्षय बॉक्स ऑफिस पर फिर से धमाल मचाने वाला है।

Kesari Chapter 2 का क्रेज़, टिकट्स 10 मिनट में खत्म

Kesari Chapter 2 का जलवा रिलीज़ से पहले ही देखने को मिल गया। मेकर्स ने 14 अप्रैल 2025 को 5 मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता और चेन्नई में फैन स्क्रीनिंग का ऐलान किया। जैसे ही टिकट्स रिलीज़ हुईं, फैंस ने ऐसा धावा बोला कि 10 मिनट में सारी टिकट्स बिक गईं। लोग सुबह से ही ऑनलाइन वेट कर रहे थे, और कुछ ने तो टिकट्स के लिए रात भर जागकर बुकिंग की। फिल्म में अक्षय कुमार C Sankaran Nair के रोल में हैं, जो जलियांवाला बाग की सच्चाई को सामने लाता है। ट्रेलर और गानों ने पहले ही फैंस का दिल जीत लिया है। अक्षय ने एक इवेंट में कहा कि ये फिल्म ब्रिटिश सरकार को माफी मांगने पर मजबूर कर देगी। अब इतना क्रेज़ देखकर साफ है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली है।

Kesari Chapter 2 की कहानी और स्टारकास्ट का दम

Kesari Chapter 2: The Untold Story of Jallianwala Bagh जलियांवाला बाग की अनकही कहानी दिखाने वाली है। फिल्म The Case That Shook the Empire किताब पर बेस्ड है। इसमें अक्षय कुमार C Sankaran Nair का रोल प्ले कर रहे हैं, जो एक बहादुर वकील थे। उनके साथ R Madhavan और Ananya Panday भी लीड रोल में हैं। डायरेक्टर करण सिंह त्यागी ने फिल्म को जबरदस्त तरीके से बनाया है। इसे धर्मा प्रोडक्शन्स, लियो मीडिया कलेक्टिव, और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म पहले 14 मार्च 2025 को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब ये 18 अप्रैल 2025 को गुड फ्राइडे के मौके पर आएगी। फैंस का कहना है कि फिल्म में देशभक्ति, गुस्सा और इमोशन्स का तगड़ा डोज़ है। ट्रेलर देखकर ही लोग बोल रहे हैं कि ये ब्लॉकबस्टर होने वाली है।


About Author
Ronak Namdev

Ronak Namdev

मैं रौनक नामदेव, एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मैंने अपनी शिक्षा DCA, BCA और MCA मे पुर्ण की है, तो तकनीक मेरा आधार है और लेखन मेरा जुनून हैं । मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का ।

Other Latest News