KBC 14 : देश का नंबर-वन रियालिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC 14) इन दिनों काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दे यह एक ऐसा मंच है जहां प्रतिभागी अलग-अलग क्षेत्र से पहुंचते है और अपने टैलेंट के दम पर लाखों रुपए अपने नाम करते हैं। जिसमें एक-से-बढ़कर-एक प्रतिभागी हिस्सा लेना चाहते हैं और अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं। साथ ही, यह एक ऐसा मंच भी है जो लोगों को गरीबी से ऊभरने का मौका देता है। इस मंच से आप अपनी बुद्धि का उपयोग कर लाखों नहीं बल्कि करोड़ों रुपए कमा सकते हैं। जिसे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं, जिन्हें उनके दर्शकों द्वारा खूब सराहा जाता है। इसी कड़ी में बिग-बी ने एक एपिसोड में क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के बारे में बात करते नजर आऐं।
हादसे में गई आंखों की रोशनी
दरअसल, अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और अभिनेता सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेला करते थे जो कि अमिताभ बच्चन के काफी अच्छे मित्र भी हुआ करते थे। जिनके बारे में जिक्र करते हुए अमिताभ बच्चन ने बताया कि, मंसूर अली खान एक हादसे का शिकार हो गए थे। इस दौरान उन्होंने अपनी आंखों की रोशनी खो दी थी। इस हादसे के बाद उन्हें गिलास में पानी भरने में भी तकलीफ होती थी लेकिन उनकी जिद और जुनून ने उन्हें हालातों से लड़ना सीखा दिया। जिसके बाद उन्होंने अपने खेल को और अपनी सोच को चैलेंज किया, एक चुनौती दी और खुद को इस काबिल बनाया कि वो दोबारा क्रिकेट खेल सकें।”
अपनी लगन से बने भारत के यंगस्ट कप्तान
इसी कड़ी में आगे बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने बताया कि “एक्सीडेंट के सिर्फ 6 महीनों के बाद ही वह अपने समय के भारत के यंगस्ट कप्तान बनाए गए और उनके नेतृत्व में भारत ने पहली बार विदेशी धरती पर एक क्रिकेट टेस्ट सीरीज जीती। उन क्रिकेटर का नाम था मंसूर अली खान पटौदी। देवियों और सज्जनों मंसूर अली खान पटौदी ने दुनिया को यह बता दिया कि अगर आप अपने मन की आंखों से अपने लक्ष्य को देख सकते हैं तो दुनिया की कोई ताकत आपको अपने लक्ष्य से दूर नहीं रख सकती है।”
View this post on Instagram
वहीं, इस बार करोड़पति का 14वां सीजन है। जिसमें सभी कंटेस्टेंट पहुंच रहे हैं। इसके अलावा इस मंच से आपको घर बैठे भी लाखों रुपए जीतने का मौका मिलता है। जिसके लिए आपको सोनी लिव एप्प रियल टाइम में अमिताभ बच्चन के पूछे गए प्रश्नों का निर्धारित समय के दौरान उत्तर देना पड़ता है। सबसे फास्ट उत्तर देने वाले प्रतिभागी को सीजन के आखिरी में सेट पर बुलाया जाता है। साथ ही उन्हें जीती हुई रकम भेंट की जाती है।