महंगी गाड़ियों में घूमने के शौकीन हैं Ayushmann Khurrana, एक फिल्म के लिए लेते हैं करोड़ों रुपए फीस

Diksha Bhanupriy
Published on -

Ayushmann Khurrana Lifestyle: आयुष्मान खुराना बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक ऐसे कलाकार हैं जो किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अपनी दमदार एक्टिंग, सिंगिंग, यूनिक फिल्मी सब्जेक्ट और पर्सनैलिटी से उन्होंने दर्शकों के दिल में अलग ही जगह हासिल की है। फिलहाल उनकी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन करती हुई दिखाई दे रही है। मूवी की सक्सेस के बीच एक्टर को आज अपना जन्मदिन मनाते हुए भी देखा जा रहा है।

आप जब भी आयुष्मान को देखेंगे वह परफेक्ट अंदाज में नजर आते हैं। उनके कपड़े हो, हेयर स्टाइल या फिर बाकी चीज सब कुछ शानदार होता है। एक्टर एक्टिंग और सिंगिंग के साथ शायरी के भी शौकीन है और आलीशान जिंदगी जीना पसंद करते हैं। आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उनकी लाइफ स्टाइल और नेटवर्थ के बारे में बताते हैं।

पिता के सपने के लिए बने एक्टर

आयुष्मान खुराना पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं और उनके पिता पी खुराना प्रसिद्ध ज्योतिष थे। एक्टर ने मास कम्युनिकेशन में मास्टर्स करने के साथ अंग्रेजी लिटरेचर में डिग्री हासिल की है। के पिता चाहते थे कि वह एक्टर बने इसलिए वह मुंबई चले आए और यहां काफी स्ट्रगल करने के बाद अपने करियर की शुरुआत की। एमटीवी के मशहूर शो रोडीज के दूसरे सीजन से उन्होंने अपना करियर शुरू किया और विनर बने। इसके बाद उन्होंने बिग एफएम पर आरजे का काम भी किया।

विकी डोनर से मिला ब्रेक

आयुष्मान को उनका पहला ब्रेक फिल्म विकी डोनर से मिला। फिल्म की कहानी बहुत ही शानदार थी और इसने कई सारे अवार्ड अपने नाम किए और फिल्म में आयुष्मान की एक्टिंग भी कमाल की थी। इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और देखते ही देखते इंडस्ट्री के चहेते सितारे बन गए। बॉलीवुड में मिली सफलता के साथ आयुष्मान ने तगड़ी कमाई भी की है और उनकी नेटवर्थ 67 करोड़ के आसपास बताई जाती है।

आयुष्मान की प्रॉपर्टी

करोड़ों रुपए की नेटवर्थ के अलावा आयुष्मान के पास प्रॉपर्टी और महंगी गाड़ियां भी है। वो मुंबई में 7 बैडरूम के अपार्टमेंट में अपनी फैमिली के साथ रहते हैं। इसके अलावा पंचकूला में उनकी 9 करोड रुपए की एक प्रॉपर्टी भी है। आयुष्मान के पास चंडीगढ़ में पहले से एक घर है जहां पर तमाम तरह की फैसिलिटी अवेलेबल है।

एक्टर का कार कलेक्शन

आयुष्मान खुराना बेहतरीन फिल्मी कहानियां के साथ शानदार गाड़ियों के भी शौकीन हैं। उनके पास बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज से लेकर मर्सिडीज़ मैबैक, ऑडी, मर्सिडीज़ बेंज एस क्लास जैसी शानदार और लक्जरी गाड़ियां हैं, जिनकी कीमत लाखों से करोड़ों रुपए तक है। एक्टर को अक्सर अपनी अलग-अलग गाड़ियों में आते-जाते देखा जा सकता है।

कहा से होती है कमाई

आयुष्मान खुराना फिल्मों से तो तगड़ी कमाई करते ही हैं इसके अलावा उन्हें विज्ञापन और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी पैसा मिलता है। जानकारी के मुताबिक एक विज्ञापन के लिए उनकी फीस लगभग एक करोड रुपए तक जाती है और फिल्म करने के लिए वह 10 करोड रुपए लेते हैं। इसके अलावा उन्होंने कुछ कंपनियों में इन्वेस्ट भी कर रखा है, जहां से उन्हें अच्छी कमाई होती है। आयुष्मान ने सक्सेस हासिल करने के लिए अपने पिता के कहने पर अपने नाम की स्पेलिंग में बदलाव भी किया है।

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध विभिन्न माध्यमों के जरिए बताई गई है। MP Breaking News इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News