Sanak Controversy: सनक पर मचे बवाल के बाद बादशाह ने मांगी माफी, बदलाव के लिए मांगा समय

Sanak Controversy

Sanak Controversy Ujjain: बॉलीवुड के फेमस रैपर और सिंगर बादशाह ने अपने एल्बम सनक के गाने में महादेव के नाम के साथ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। जब यह गाना लोगों के बीच आया तो महाकाल की नगरी में भक्तों और पुजारियों ने इस पर आपत्ति जताई थी। मामला गर्माता देख अब सिंगर ने सोशल मीडिया के जरिए इस मामले पर माफी मांग ली है और इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कहा है कि मैं पूरे दिल से उन लोगों से माफी चाहता हूं, जिन्हें मैंने अनजाने में चोट पहुंचा दी है।

Sanak Controversy पर बादशाह की पोस्ट

बादशाह पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बने हुए हैं क्योंकि उनका गाना सनक इन दिनों लगातार सुर्खियों में है। कई सारे सितारों ने इस पर रील्स बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड की है। लेकिन सिंगर की मुसीबत तब बढ़ गई जब महाकाल मंदिर के पुजारी और भक्तों ने गाने में अपशब्दों के साथ महादेव का नाम इस्तेमाल करने का विरोध जताया।

लोगों ने यह मांग की थी कि अगर इस मामले में सिंगर ने कोई कदम नहीं उठाया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्हें यह कहा गया था कि तय समय में उन्हें गाना हटा लेना चाहिए और माफी मांग लेनी चाहिए। मामले को तूल पकड़ता देख सोमवार रात 12 बजे सिंगर में अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए लोगों से माफी मांग ली है।

Badhshah ने मांगी माफी

अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में बादशाह ने लिखा कि पता चला है कि मेरे हाल ही में रिलीज हुए म्यूजिक एल्बम सनक में उपयोग किए गए कुछ शब्दों से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। मैं जाने अनजाने में किसी को भी ठेस नहीं पहुंचाना चाहता हूं, ना पहुचाऊंगा। मैं अपने सभी प्रोजेक्ट के लिए बहुत ही ईमानदारी और जुनून के साथ काम करता हूं और उसे दर्शकों के लिए पेश करता हूं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BADSHAH (@badboyshah)

गाने में जिन शब्दों से भावनाओं को ठेस पहुंची है उस हिस्से को बदलने के लिए मैंने कदम उठाए हैं और किसी को बुरा ना लगे इससे बचने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इसके नए वर्जन को डालने के बारे में भी मैं काम कर रहा हूं। बदलाव की प्रक्रिया में थोड़ा समय लगता है और धीरे-धीरे यह प्लेटफॉर्म पर नजर आने लगते हैं। जब तक यह चेंज हो रहे हैं मैं लोगों से धैर्य बनाने की अपील करता हूं और विनम्रता पूर्वक सभी से माफी मांगता हूं कि मैंने अनजाने में उन्हें चोट पहुंचाई है।

सिंगर ने यह भी कहा कि मेरे फैंस ही मेरी मजबूत नींव है और उनकी वजह से ही मैं आज यहां पर पहुंच पाया हूं। उनके प्यार और सम्मान को हमेशा सबसे आगे रखते हुए मैं उन्हें सबसे पहली प्रायोरिटी दूंगा। मेरी तरफ से स्नेह।

महाकाल भक्तों का विरोध

बता दें कि गाना सामने आने के बाद अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महाकाल मंदिर के पुजारी महेश गुरु और महाकाल के भक्तों ने इस गाने में अपशब्दों के साथ महादेव का नाम आने का विरोध किया था। लोगों का कहना था कि हिंदू सनातन धर्म की व्यवस्थाओं में काफी छूट दी गई है जिसका दुरुपयोग किया जा रहा है।

विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि जो लोग सनातन धर्म की रक्षा करते हैं। चाहे साधु, संत हो या कथाकार ऐसी बातों पर मौन धारण किए हुए हैं। यही वजह है कि सनातन धर्म की धज्जियां उड़ाई जा रही है। कोई भी सेलिब्रिटी हो या आम इंसान किसी को भी भगवान के नाम पर अश्लीलता फैलाने का कोई भी अधिकार नहीं है। ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ सनातन धर्म को एकजुट होकर विरोध कर उनके प्रोजेक्ट का बहिष्कार करना होगा, ताकि सनातन धर्म की रक्षा हो सके।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BADSHAH (@badboyshah)

गाना हटाने की मांग

उज्जैन में सनक गाने के विरोध के बाद सोशल मीडिया पर भी बादशाह के खिलाफ लोगों ने पोस्ट करते हुए विरोध जताया था। महाकाल के भक्तों ने 24 घंटे के अंदर गाने को हटाने की मांग करने के साथ ही सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की थी, जिसे सिंगर ने मान लिया है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News